सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से काफी सारे स्टार्स और उनके फैंस अभी तक सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. हर किसी के लिए उनके निधन की खबर पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल सा हो रहा है. ऐसे में सभी अपने अपने तरह से सुशांत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच अभिनेत्री हिना खान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में हिना खान सुशांत सिंह राजपूत का गाना गाती दिखाई दे रही हैं.
हिना खान का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इसमें वो सुशांत की फिल्म छिछोरे का सॉन्ग खैरियत गाती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि ये गाना सुशांत की फिल्म 'छिछोरे' का है. हिना के इस वीडियो के फैंस सुशांत को भी खूब मिस कर रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वह महज 34 साल के थे. हालांकि सुशांत ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस पर्सनल और प्रोफेशनल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
सुशांत ने साल 2013 में फिल्म 'काई पो चे' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था. अपवे करियर के दौरान उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी बड़ी फिल्में थीं. सुशांत की अगली फिल्म 'दिल बेचारा' भी रिलीज के लिए लगभग तैयार है. इसके साथ ही सुशांत की लव लाइफ की बात करें तो वो अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में रहते थे.