कंपकंपाते हुए दिखीं Hina Khan तो स्कूटर की सवारी करती दिखीं Shilpa Shetty, देखें Instant Bollywood यहां
आज हर फैन अपने बॉलीवुड स्टार्स से इंस्टाग्राम के जरिए जुड़ सकता है. इस प्लेटफॉर्म पर आप किसी भी वक्त कहीं से भी अपने चहेते स्टार्स से जुड़े रह सकते हैं. तो चलिए आज बॉलीवुड स्टार्स का कैसा रहा संडे दिखाते हैं आपको सोशल मीडिया डायरीज़ में.
![कंपकंपाते हुए दिखीं Hina Khan तो स्कूटर की सवारी करती दिखीं Shilpa Shetty, देखें Instant Bollywood यहां Hina Khan Shilpa Shetty disha patani bobby deol were seen on instagram to entertain fans by their on way, watch bollywood news here कंपकंपाते हुए दिखीं Hina Khan तो स्कूटर की सवारी करती दिखीं Shilpa Shetty, देखें Instant Bollywood यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/30/69e8e01204b16428f51dda209b8a5ef0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हिना खान (Hina Khan) से लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जैसे बॉलीवुड स्टार्स ने आज संडे को फनडे बनाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. अगर आपने वो मस्ती मिस कर दी है तो चलिए दिखाते हैं आपको आखिर दिनभर इंस्टाग्राम पर हमारे सेलेब्स किन किन एक्टिविटी में बिजी रहे.
पत्थर वरगी के बाद अब हिना खान नए गाने ‘बारिश बन जाना’ में नजर आ रही हैं. 3 जून को ये गाना रिलीज होगा. लेकिन रिलीज से पहले हिना गाने के बिहाइंड द सीन्स शेयर कर दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. आज हिना ने ऐसी ही वीडियो शेयर की, जिसमें वो और शाहीर शेख कांपते हुए नजर आए.
View this post on Instagram
आज बॉबी देओल की शादी को 25 साल पूरे हो गए हैं और इस खुशी के मौके पर उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और पत्नी तान्या देओल के लिए प्यारा सा नोट लिखा.
View this post on Instagram
द कपिल शर्मा शो की जान कृष्णा अभिषेक आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी पत्नी कश्मीरा शाह ने उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए बधाई दी.
View this post on Instagram
वहीं मिड नाइट बर्थडे सेलिब्रेशन में कृष्णा परिवार और खास दोस्तों संग इन्जॉय करते हुए नजर आए.
बिग बॉस फेम निक्की तंबोली ने आज अपनी एक थ्रोबैक वीडियो शेयर की है जिसमें वो काफी गॉर्जियस लग रही हैं. निक्की की इस वीडियो को फैंस ने खूब प्यार किया है.
View this post on Instagram
दिशा पाटनी को Pets से कितना प्यार है ये उन्होंने आज इंस्टाग्राम पर शेयर कुछ वीडियो में दिखा दिया. दिशा ने अपने Dog और Kitty के साथ प्यारी सी वीडियो शेयर की. जिसे देखकर Pet lovers का दिन बन गया होगा.
View this post on Instagram
घर में बैठे बैठे स्टार्स अब पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. कियारा आडवाणी ने भी आज एक थ्रोबैक फोटो शेयर की जिसमें वो समंदर के अंदर पोज देती नजर आ रही हैं. शेयर होते ही ये फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है.
View this post on Instagram
प्रोड्यूसर रायन स्टीफन की कोरोना वायरस से मौत के बाद आज अभिनेत्री काजोल ने उन्हें इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि दी. मल्टीस्टारर शॉर्ट मूवी देवी के प्रोड्यूसर थे रायन.
View this post on Instagram
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने आज परेश रावल के जन्मदिन पर हंगामा 2 के सेट से मजेदार वीडियो शेयर की जिसमें परेश रावल स्कूटी चलाते और शिल्पा उनके पीछे बैठे नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
नताशा स्टेनकोविक ने आज हार्दिक पांड्या और बेटे के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. तीनों समंदर किनारे लहरों संग खेलते दिखे.
View this post on Instagram
जय भानुशाली और माही विज दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल कहे जाते हैं. फिलहाल दोनों किसी शो में नजर नहीं आ रहे लेकिन फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते. कैसे..? देखें ज़रा ये वीडियो.
View this post on Instagram
आज अरबाज खान गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ बांद्रा में स्पॉट हुए. दोनों कैजुअल लुक में नजर आए.
फूडहॉल के बाहर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने बच्चों के साथ दिखीं.
ये भी पढ़ेेंः लाइव सेशन में Virat Kohli से Anushka Sharma ने पूछा - मेरे हेडफोन कहां हैं? तो पति विराट से कुछ ऐसा मिला जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)