Rajkumar dialogue: इन डॉयलॉग्स के लिए आज भी याद किए जाते हैं अभिनेता Rajkumar, आप भी जानिए
Bollywood: पाकीज़ा, लाल पत्थर, वक्त, जवाब, मर्यादा, हीर रांझा, हमराज़, मदर इंडिया, कर्मयोगी ऐसी ही न जाने कितनी फिल्में हैं जिनके नाम लिखते लिखते हम थक जाएंगे लेकिन लिस्ट पूरी नहीं होगी. वहीं इन बेहतरीन फिल्मों में राज कुमार(RajKumar) ने जबरदस्त डायलॉग बोले थे
इस डायलॉग से ही आप समझ गए होंगे कि हम किनकी बात करने जा रहे हैं. अपने दौर के दिग्गज अभिनेता राज कुमार(RajKumar)...जिन्होंने अपनी अदाकारी से अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर दी. अपने करियर के दौरान उन्होंने न जाने कितनी ही बेहतरीन फिल्में इंडस्ट्री की दी. पाकीज़ा, लाल पत्थर, वक्त, जवाब, मर्यादा, हीर रांझा, हमराज़, मदर इंडिया, कर्मयोगी ऐसी ही न जाने कितनी फिल्में हैं जिनके नाम लिखते लिखते हम थक जाएंगे लेकिन लिस्ट पूरी नहीं होगी. वहीं इन बेहतरीन फिल्मों में राज कुमार(RajKumar) ने जबरदस्त डायलॉग बोले थे जो आज भी लोगों की जुबां पर हैं. उन्हीं में से एक फिल्म के बेहतरीन डायलॉग्स आज हम आपको सुना रहे हैं. जिन्हें सुनकर आप उसी जमाने में लौट जाएंगे. और समझेंगे उस गहराई को जो हर अभिनेता के अंदर जरुर होनी चाहिए.
राज कुमार आज भी उन पुराने अभिनेताओं में एक हैं जिन्हें यू ट्यूब या गूगल जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्च किया जाता है. उनका जो वीडियो ऊपर दिखाया गया है वो नवंबर के महीने में ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. लेकिन 2 महीने में इस वीडियो को 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसी से अभिनेता की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
4 दशकों तक किया इंडस्ट्री पर राज
वो 1952 का साल था और 60 का दशक जब उनकी पहली फिल्म रंगीली रिलीज़ हुई थी. और आखिरी फिल्म थी 1995 में रिलीज़ हुई साहिब बहादुर राठौड़. यानि राज कुमार तकरीबन 4 दशकों तक सिनेमा में एक्टिव रहे, इस दौरान उन्होंने न जाने कितनी ही सुपरहिट फिल्में दीं. जिनकी लिस्ट बनाना नामुमकिन है. 90 के दशक में भी उनका क्या दबदबा था ये 1991 में रिलीज़ सौदागर फिल्म को देखकर लगाया जा सकता है. और सौदागर के बाद ही उनकी तिरंगा रिलीज़ हुई थी जो भी जबरदस्त हिट हुई थी. इसमें कोई दो राय नहीं कि राज कुमार उन अभिनेताओं में से हैं जो कल भी थे आज भी हैं और कल भी रहेंगे.