Irrfan Khan से ईदी पाकर झूम उठी थीं हिंदी मीडियम की एक्ट्रेस Saba Qamar, आज भी संभाल कर रखा है 500 रुपए का नोट
इरफान खान की को एक्ट्रेस सबा कमर ने भी अब उन्हें याद किया है. पाकिस्तान में हुए एक इंटरव्यू में सबा कमर ने इरफान से जुड़ी कुछ यादों को शेयर किया. खासतौर से इरफान से उन्हें मिली ईदी के बारे में उन्होंने बताया है.
![Irrfan Khan से ईदी पाकर झूम उठी थीं हिंदी मीडियम की एक्ट्रेस Saba Qamar, आज भी संभाल कर रखा है 500 रुपए का नोट Hindi medium actress Saba Qamar remembers irrfan khan, actress has still kept Rs 500 note she got from Irrfan Irrfan Khan से ईदी पाकर झूम उठी थीं हिंदी मीडियम की एक्ट्रेस Saba Qamar, आज भी संभाल कर रखा है 500 रुपए का नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/d0aa8eecc6443bec8425d9ec8f7a303b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इरफान खान(Irrfan Khan) की बेहतरीन फिल्मों की बात की जाए तो लिस्ट में हिंदी मीडियम का नाम सबसे ऊपर आता है. फिल्म की कहानी तो जबरदस्त थी ही उस पर उस फिल्म के हीरो थे इरफान खान(Irrfan Khan) तो फिर चार चांद तो लगने ही थे. हिंदी मीडियम(Hindi Medium) में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर(Saba Qamar) ने इरफान की पत्नी मीता का रोल निभाया था और ये जोड़ी खूब पसंद कही गई थी. अब इरफान इस दुनिया में नहीं लेकिन उन्हें यादों करने वालों की कोई कमी नहीं. उनकी को एक्ट्रेस सबा कमर ने भी अब उन्हें याद किया है. पाकिस्तान में हुए एक इंटरव्यू में सबा कमर ने इरफान से जुड़ी कुछ यादों को शेयर किया. खासतौर से इरफान से उन्हें मिली ईदी के बारे में.
जब इरफान ने सबा को दी थी ईदी
फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान और सबा अच्छे दोस्त बने. उसी दौरान ईद पर सबा ने इरफान ने ईदी मांगी थी और बिना देर करते हुए इरफान ने जेब से 500 रुपए निकालकर सबा को दिए थे. सबा ने आज भी उस नोट को संभालकर रखा है. साथ ही इस इंटरव्यू ने सबा ने ये भी बताया कि इरफान के साथ काम करना एक सपने के पूरा होने जैसा था वो हमेशा चाहती थीं कि इरफान के साथ काम करें और जब उन्हें ये मौका मिला तो वो बहुत खुश हुई थीं.
View this post on Instagram
2020 में इरफान खान ने कहा दुनिया को अलविदा
बीते साल अप्रैल 2020 में इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वो लंबे वक्त से बीमार थे और उन्हें वोकल इंफेक्शन भी हो गया था जिसके बाद एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वो हमें छोड़कर चले गए. लेकिन पीछे रह गया उनकी यादों का अनंत सिलसिला. और किस्सों और यादों में इरफान अमर हो गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)