12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे थे हिंदुस्तानी भाऊ, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिग बॉस फेम विकाश फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भाऊ 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों को ताक पर रखकर प्रदर्शन करने आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
![12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे थे हिंदुस्तानी भाऊ, पुलिस ने किया गिरफ्तार hindustani bhau has been arrested in mumbai to violated covid-19 rule and using ambulance to reach in protest 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे थे हिंदुस्तानी भाऊ, पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/aefd5c7d7dfb835c7ea65417c318a839_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जाने-माने यूट्यूबर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. विकाश फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को पुलिस ने मुंबई के शिवाजी पार्क से गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट की मानें तो हिंदुस्तानी भाऊ 12वीं की परीक्षा रद्द करने और कोविड-19 महामारी के दौरान बच्चों की फीस माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.
हिंदुस्तानी भाऊ पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों को ताक पर रखकर ये प्रदर्शन किया था और सभी नियमों की धज्जियां उड़ा दी थीं. इस दौरान पुलिस उन्हें प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने से रोक न पाए इसके लिए वह एंबुलेंस से यहां पहुंचे थे. क्योंकि राज्य में एंबुलेंस को इमरजेंसी सर्विस की लिस्ट में शामिल किया गया है, जिसका इस्तेमाल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाता है.
हिंदुस्तानी भाऊ सोशल मीडिया पर अक्सर देशभक्ति से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं. यही वजह है कि उनकी यहां अच्छी-खासी लोकप्रियता भी है. इसके अलावा कई बार हिंदुस्तानी भाऊ को अपशब्द कहने के लिए लोग गलत भी ठहराते हैं. इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में इंस्टाग्राम ने भी उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था. विकास कई अहम मुद्दों को भी सोशल मीडिया पर उठाते हैं.
#savestudentslife #cancelboardexams2021 @narendramodi @CMOMaharashtra @CMOGuj @CMODelhi @CMMadhyaPradesh @CMOFFICEHP @CMO_Odisha @CMOKerala @CMOTamilNadu 🇮🇳 Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/aPqINiWmCC
— Hindustani Bhau (@RealKingbhau) May 6, 2021
पिछले साल हिंदुस्तानी भाऊ ने प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. भाऊ ने आरोप लगाया था कि ALT बालाजी वेबसीरीज के एक सीन में उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया है. दरअसल ये आरोप वेब सीरिज के एक एपिसोड से जुड़ा हुआ था. भाऊ का कहना था कि इसके एक सीन में भारतीय सेना का अपमान किया गया था.
हिंदुस्तानी भाऊ ने सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया था और इस दौरान उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं. उनकी बिग बॉस के घर में एंट्री बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हुई थी. सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, शहनाज गिल, आसिम रियाज, देवोलीना भट्टाचार्य के साथ हिंदुस्तानी भाऊ भी बिग बॉस 13 का हिस्सा बने थे. बिग बॉस के इस सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बने थे.
ये भी पढ़ें-
Kapil Sharma के शो पर Virat Kohli ने किया था खुलासा, ऐसे बनी थी उनकी पहली गर्लफ्रेंड
Neliima Azeem ने अपने तलाक पर कहा- Shahid सिर्फ 3.5 साल का था जब मैं पंकज कपूर से अलग हुई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)