ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' देखकर ऐसा था नीतू कपूर और रणबीर कपूर का हाल, डायरेक्टर हितेश ने किया खुलासा
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की हाल ही में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई.
![ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' देखकर ऐसा था नीतू कपूर और रणबीर कपूर का हाल, डायरेक्टर हितेश ने किया खुलासा hitesh bhatia reveals the reaction of neetu kapoor ranbir kapoor after watching rishi kapoor last movie sharmaji namkeen ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' देखकर ऐसा था नीतू कपूर और रणबीर कपूर का हाल, डायरेक्टर हितेश ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/25/3722eab85156f6c1042041adc4d724bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. ऋषि कपूर के निधन के बाद इस फिल्म में उनके किरदार में परेश रावल नजर आने वाले हैं. परेश रावल ने फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी है. हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें कपूर फैमिली साथ आई थी. ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म देखने के बाद पूरा कपूर परिवार इमोशनल हो गया था. डायरेक्टर हितेश भाटिया ने नीतू कपूर और रणबीर कपूर के रिएक्शन का खुलासा किया है.
शर्माजी नमकीन की स्पेशल स्क्रीनिंग में नीतू कपूर, रणबीर कपूर, रणधीर कपूर, रणधीर कपूर, रिद्धिमा कपूर और आदर जैन फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. जिसे देखने के बाद पूरी कपूर फैमिली इमोशमनल हो गई थी. एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में डायरेक्टर हितेश भाटिया ने फैमिली के रिएक्शन के बारे में बताया है.
नीतू कपूर और रणबीर कपूर हुए इमोशनल
हितेश भाटिया ने बताया कि रणबीर कपूर और नीतू कपूर को फिल्म बहुत पसंद आई और दोनों ही ऋषि कपूर को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखकर इमोशनल हो गए थे. इस फिल्म में जूही चावला भी अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं.
हितेश भाटिया ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया था कि हमने हमेशा से जूही जी और ऋषि जी को दिमाग में रखकर फिल्म लिखी थी. ये सपना सच होने जैसा था क्योंकि अगर दोनों में से कोई भी ना कहता था हमने सोचा नहीं था कि फिल्म को कैसे आगे बढ़ाते. क्योंकि हमे पहले दिन से पता था कि वह दोनों अपने किरदार के साथ न्याय करेंगे. तो यह सब सही जगह पर पड़ा. जूही चावला को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी. ऋषि कपूर और जूही चावला जो इक्वेशन साथ में शेयर करते थे सेट पर एख जॉय राइड होती थी. क्योंकि दोनों एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते थे.
सपना चौधरी जुल्फों से कुछ यूं खेलती आईं नजर, वीडियो शेयर कर फैंस से पूछ डाला ये सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)