होली का त्योहार रंगों और मस्ती का त्योहार है. इस त्योहार पर हर कोई एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर जमकर नाचता गाता है. फिर आम इंसान हो या बॉलीवुड सभी होली की खुमारी में डूबे नजर आते हैं. बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी होली की मस्ती पर जबदस्त गाने बने हुए हैं. होली के त्योहार पर हिंदी फिल्मों के ये सदाबहार गाने जब बजते हैं तो होली पार्टी का मजा दोगुना हो जाता है और हर कोई थिरकने लगता है. तो चलिए इस होली पर हिंदी फिल्मों के इन सुपरहिट गानों को बजाकर करें जमकर मस्ती


बॉलीवुड फिल्मों के हिट और एवरग्रीन होली सॉन्ग


1-शोले फिल्म का होली सॉन्ग ‘होली के दिन दिल मिल जाते हैं’ सदाबहार सॉन्ग है. जब ये गाना बजता है तो हर कोई होली की मस्ती से झूम उठता है साथ ही हर कोई गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे के गले भी लग जाता है.



2- फिल्म कटी पतंग का गीत  आज न छोड़ेंगे हम जोली भी होली पर बना जबरदस्त सॉन्ग है. ये गीत जब बजता तो होली का नशा और ज्यादा सिर चढ़ जाता है.



3- साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला का होली सॉन्ग तो एवरग्रीन है. अमिताभ बच्चन, रेखा , संजीव कपूर और जया भादुड़ी पर फिल्माए गया ये गीत जब तक होली के त्योहार पर नहीं बजता तब तक होली की मस्ती फीकी ही रहती है.



4- फिल्म ये जवानी है दीवानी का सॉन्ग बलम पिचकारी के बजते ही होली का मजा भी दोगुना हो जाता है और हर कोई पिचकारी के साथ एक दूसरे को भिगोने लगता है.



5-फिल्म डर का गीत अंग से अंग लगाना भी बेहद पॉपुलर सॉन्ग है. इस गीत के बजते ही होली की पार्टी मजेदार हो जाती है.