करीना कपूर ने जेह के साथ रेत से खेली होली, शेयर की ये क्यूट तस्वीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों अपने बच्चों, दोस्तों और बहन करिश्मा कपूर के साथ मालदीव्स में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. मालदीव्स से करीना लगातार अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों अपने बच्चों, दोस्तों और बहन करिश्मा कपूर के साथ मालदीव्स में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. मालदीव्स से करीना लगातार अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर रही हैं.अब होली के मौके पर भी करीना ने मालदीव्स से एक फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. करीना की इस फोटो में ना रंग है ना होली जैसी माहौल लेकिन फिर भी लोग इस फोटो की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल, इस फोटो में अपने छोटे बेटे जेह के साथ खेलती दिख रही हैं, वो भी रेत से.
फोटो में दिख रहा है करीना और जेह बीच किनारे बैठे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की मोनोकनी पहनी हुई है. करीना रेत से एक छोटा सा टीला बना ही हैं और जेह उसे ग़ौर से देख रहे हैं. बेटे के साथ खेलते हुए करीना के चेहरे पर खुशी साफ ज़ाहिर हो रही है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'होली पर हमने रेत का महल मनाया...हैप्पी होली'. करीना की इस फोटो पर ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि कई सेलेब्स ने भी जमकर प्यार लुटाया है.आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, सोहा अली ख़ान समेत कई सेलेब्स ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट कर ढेर सारा प्यार दिया है.
View this post on Instagram
इससे पहले मालदीव से करीना कपूर की कुछ फोटोज़ वायरल हुई थीं जिनमें करीना कपूर हॉटनेस का तड़का लगाती दिख रही थीं. नताशा पूनावाला ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कुछ फोटोज़ शेयर की थीं जिनमें करीना, करिश्मा और वो चिल करती दिख रही थीं. फोटो में नियोन कलर की मोनोकनी में करीना काफी हॉट लग रही थीं, वहीं ब्लैक बिकिनी में करिश्मा भी गज़र ढा रही थीं.