Brad Pitt Face Blindness: 'फेस ब्लाइंडनेस' बीमारी से जूझ रहे हैं हॉलीवु़ड एक्टर ब्रैड पिट, बोले- कोई नहीं करता विश्वास...
Brad Pitt: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने खुलासा करते हुए कहा है कि वो 'फेस ब्लाइंडनेस' बीमारी से जूझ रहे हैं.
Brad Pitt Face Blindness Disease: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने हाल ही में अपने रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर कई बातें कही थीं. ब्रैट पिट का नाम दुनिया के सबसे फेमस एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है. ब्रैड पिट एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बात का खुलासा खुद ब्रैड पिट ने किया है. जिसे सुनने के बाद ब्रैड के फैन्स काफी निराश हैं.
ब्रैड पिट ने खुलासा करते हुए कहा है कि वो 'फेस ब्लाइंडनेस' ( Face Blindness Disease) जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बात की जानकारी देते हुए पिट ने GQ cover story के August 2022 अंक में बीमारी को लेकर कई बातें की हैं. उन्होंने बताया है कि ये एक ऐसी बीमारी होती है, जिसमें आप लोगों के चेहरे पहचान नहीं पाते हैं, जिसे प्रोसोपेग्नोसिया (Prosopagnosia) कहते हैं.
2013 में भी किया था जिक्र
एक्टर ने आगे यह भी कहा कि सरल भाषा में इस बीमारी को 'फेस ब्लाइंडनेस' कहते हैं. ब्रैड पिट ने साल 2013 में भी अपनी इस बीमारी को लेकर बात की थी. उन्होंने बीमारी को लेकर बात करते हुए कहा था कि कोई भी उन पर विश्वास नहीं करता है. उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि लोगों को लगता है कि मैं उनका अनादर करता हूं लेकिन ऐसा नहीं है, मैं चेहरा नहीं पहचान पाता हूं.
एक्टर ने आगे बताया है कि वो अब इसे लेकर जल्द ही टेस्ट करवाने जा रहे हैं. यही वजह है कि मैं इतने दिनों से घर पर ही हूं. बता दें कि हाल ही में 'इश्क विश्क' ऐक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी ने भी इस बात का खुलासा किया था कि वो भी 'फेस ब्लाइंडनेस' की बीमारी से जूझ रही हैं