एक्स वाइफ संग घरेलू हिंसा के आरोपों पर बोले जॉनी डीप, 'झूठ को आप साबित नहीं कर सकते'
अभिनेता जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ अभिनेत्री एंबर हर्ड के बीच लंबे समय से कानूनी विवाद चल रहा है. जॉनी ने एंबर पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए 50 मीलियन डॉलर का मानहानि केस दर्ज कराया हुआ है.
![एक्स वाइफ संग घरेलू हिंसा के आरोपों पर बोले जॉनी डीप, 'झूठ को आप साबित नहीं कर सकते' Hollywood Actor Johnny Depp Reaction On Ex Wife Domestic Violence Allegations एक्स वाइफ संग घरेलू हिंसा के आरोपों पर बोले जॉनी डीप, 'झूठ को आप साबित नहीं कर सकते'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/7c9c5d96558b1440fbc732f37ec56887_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ और अभिनेत्री एंबर हर्ड के बीच काफी लंबे समय से कानूनी विवाद चल रहा है. जॉनी ने एंबर पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए 50 मीलियन डॉलर का मानहानि केस दर्ज कराया हुआ है, जिसकी सुनवाई इस समय अमेरिका के वर्जीनिया में चल रही है. इसी बीच जॉनी डेप ने एक्स वाइफ एंबर हर्ड द्वारा उनके ऊपर किए गए मानहानि मुकदमे में सफाई देते हुए कहा है कि उनके ऊपर लगाए गए घरेलू हिंसा के सभी आरोप गलत हैं.
'वैराइटी' की रिपोर्ट के मुताबिक, डेप ने मंगलवार (14 अप्रै) दोपहर को कहा कि 'झूठ झूठ होता है, और सच सामने आ ही जाता है. झूठ को आप साबित नहीं कर सकते'. अपने स्वयं के वकील से पूछताछ के तहत, डेप ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने कभी भी हर्ड, या किसी अन्य महिला के साथ हिंसक व्यवहार किया है. बताते चलें कि हर्ड ने डेप पर रिलेश्नशिप के दौरान कई मौकों पर उनके साथ मारपीट करने, उनका गला घोंटने और लात मारने का आरोप लगाया है. हर्ड ने यह भी आरोप लगाया है कि 2015 में ऑस्ट्रेलिया में एक लड़ाई के दौरान डेप ने एक बार उनका यौन उत्पीड़न भी किया था. जिसके बाद डेप और हर्ड का 2016 में तलाक हो गया था.
दिसंबर 2018 में, हर्ड ने वाशिंगटन पोस्ट में एक ओपिनियन पीस पब्लिश किया गया जिसमें उन्होंने अपने पूर्व के आरोपों के बारे में बताया था. जिसके बाद डेप ने उन पर 50 मिलियन डॉलर का मुकदमा कर दिया. डेप ने कहा था कि मैंने न केवल अपने लिए स्टैंड लेना जरूरी समझा, बल्कि अपने बच्चों के लिए भी स्टैंड लेना मेरी जि़म्मेदारी है. 'मेरा ऐसा करना इसलिए भी जरूरी था कि मेरे बच्चे स्कूल जाएंगे तो उन्हें वहां इस बात से जुड़ी चीजों के लिए शर्मिंदा ना होना पड़े'. डेप ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप काफी गंभीर और परेशान करने वाले थे. उन्होंने हर्ड के साथ अपने रिश्ते की शुरूआत के बारे में भी कहा कि वह शुरु में बहुत अच्छी थीं. 'वो प्यार करती थी. वो स्मार्ट थी, वह दयालु थी, वह फनी थी, वह मुझे समझती थी. लेकिन डेढ़ साल के अंदर वो काफी बदल गई. ऐसा लगता था कि मैं उसे जानता ही नहीं हूं, वो अजनबी है.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)