बर्थडे केक काट रही हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल रिची के बालों में लगी आग, वीडियो वायरल
निकोल बड़े ही सादगी भरे अंदाज से अपना जन्मदिन मना रही थी. इस दौरान उनके फैंस उन्हें लगातार अपनी शुभकामनाएं भेज रहे थे. जब वह केक काटने के लिए नीचे झुकी तो मोम्बतियों से उनके बालों में आग लग गई.
हॉलीवुड अभिनेत्री और अमेरिकन टीवी पर्सनालिटी निकोल रिची ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन मनाया है. इस दौरान उनके साथ एक अजीबो-गरीब घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, अपना 40वां बर्थ डे का केक काट रही थी. इस दौरान जब वह केक काटने के लिए नीचे झुकी तो मोम्बतियों से उनके बालों में आग लग गई.
बर्थ डे में हुआ हादसा
निकोल बड़े ही सादगी भरे अंदाज से अपना जन्मदिन मना रही थी. इस दौरान उनके फैंस उन्हें लगातार अपनी शुभकामनाएं भेज रहे थे. निकोल ने अपने इस वर्थ डे सेलिब्रेशन का वीडियो एक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया था, पर इसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया और उनके बालों में आग लग गई. निकोल ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर डाली है.
हादसा इतना भयंकर हुआ था कि इस दौरान एक्ट्रेस चीखती चिल्लाती नजर आई.
राहत की बात यह है कि इस हादसे में निकोल रिची को कुछ नहीं हुआ और वह पूरी तरह से सुरक्षित है. वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘अभी तक 40वां साल फायर जा रहा है. इस वीडियो को देख उनके कई फैंस और दोस्त कमेंट कर रहे है.
पति ने लिखा ये हॉट है
निकोल के पति ने इस हादसे के वीडियो को पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह तो हॉट है. हॉलीवुड सिंगर कैटी पैरी ने लिखा- ‘OMG’, तो वहीं एक्ट्रेस एलेन पोम्पी ने कमेंट किया, ‘हैप्पी बर्थडे, उम्मीद करती हूं तुम ठीक हो.’ पूर्व डेस्टिनीज चाइल्ड स्टार केली रॉलैंड ने लिखा, मेरा दिल घबरा गया है.
निकोल रिची रियलिटी सीरीज द सिम्पल लाइफ से पूरी दुनिया में पॉपुलर हुई थी. यह रिएलटी शो 2003 से 2007 तक चला था. निकोल इनसब के अलावा दो किताबें भी लिख चुकी हैं. उनकी शादी 2010 में हुई थी, अभी उनके दो बच्चे हैं.
यह भी पढ़ें:
FreshWork Inc ने एक झटके में 500 कर्मचारियों को बनाया करोड़पति, जानिए आखिर कैसा हुए सभी मालामाल
भारत में घुसे अफगान आतंकी! खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, सेना के कैंप निशाने पर