हॉलीवुड स्टार सलमा हायेक ने कोरोना वायरस से लड़ने के अपने अनुभवों को शेयर किया है और खुलासा किया है कि महामारी के शुरुआती दिनों में कोविड -19 से उनकी हालत काफी खबाब हो गई थी. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने इलाज और वायरस के प्रभाव के बारे में बात की.
सलमा ने बताया कि “मेरे डॉक्टर ने मुझे अस्पताल जाने के लिए कहा था क्योंकि मेरी स्थिति काफी खराब हो गई थी. मैंने कहा, नहीं, धन्यवाद. मैं घर पर मरना पसंद करूंगी.'' उन्होंने आगे खुलासा किया कि वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रही थीं और अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई हैं. उनमें पहले जैसी एनर्जी वापस नहीं आ पाई है.
अप्रैल में फिर से शुरू की शूटिंग
सलमा हायेक इस साल अप्रैल में काम पर लौट आईं और रिडले स्कॉट की हाउस ऑफ गुच्ची की शूटिंग की. इसमें वह लैरवॉयंट के रोल में नजर आती हैं. उन्होंने यह भी शेयर किया कि कैसे वह अभी भी स्ट्रेस का सामना नहीं कर पा रही हैं. सलमा ने कहा, “यह आसान था. वापस आने के लिए यह एकदम परफेक्ट जॉब थी. मैंने एक पॉइंट जूम करना शुरू कर दिया था, लेकिन मैं ज्यादा काम नहीं कर पाती, क्योंकि मैं बहुत थक जाती थी.” सलमा के अनुसार, उन्हें पहले जैसी एनर्जी अभी फील नहीं हो रही.
सलमा वर्तमान में हिटमैनस वाइफ्स बॉडीगार्ड (Hitman’s Wife’s Bodyguard) के रिलीज होने का इंतजार कर रही है जिसमें रयान रेनॉल्ड्स और सैमुअल एल जैक्सन भी हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से कई हॉलीवुड और स्टार संक्रमित हो चुके हैं.