Everything Everywhere All At Once: मंगलवार को 95वें ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के नॉमिनेशन की लिस्ट अनाउंस की गई थी. मल्टीवर्स साइंस-फाई Everything Everywhere All ने ऑस्कर 2023 के नॉमिनेशन में इतिहास रच दिया है. इस एक्शन कॉमेडी को ऑस्कर 2023 में कुल 11 नॉमिनेशन हासिल हुए है
Everything Everywhere All At Once को मिले 11 नॉमिनेशन
यूनिवर्स-होपिंग "एवरीथिंग एवरीवन ऑल एट वन्स" में जिन 11 कैटेगिरी में नॉमिनेशन हासिल हुए हैं उनमें मिशेल योह को बेस्ट पिक्चर एक्ट्रेस के लिए, जेमी ली कर्टिस और स्टेफ़नी ह्सू को सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए, के हुई क्वान को सपोर्टिंग एक्टर के लिए, डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट को डायेक्टर के लिए नॉमिनेशन हासिल हुआ है. इनके अलावा फिल्म को ऑरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, ऑरिजनल स्कोर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग और बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटिगिरी में भी नॉमिनेशन हासिल हुआ है.
फिल्म को दो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स भी मिले हैं
Sci-Fi कॉमेडी Everything Everywhere All At Once एक संघर्षरत लॉन्ड्रोमैट मालिक (योह) की कहान है. वह अपने पति वेमंड (क्वान) की मदद से मल्टीवर्स को बचाने के लिए मल्टीपल डायमेंशन से ट्रैवल करती है. फिल्म ने इस साल दो गोल्डन ग्लोब और पांच क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीते हैं. योह ने गोल्डन अवॉर्ड्स के दौरान इमोशनल स्पीच में कहा था, "जैसे-जैसे समय बीतता गया, मैं पिछले साल 60 साल की हो गई और मुझे लगता है कि आप सभी महिलाएं इसे समझती हैं क्योंकि दिन, साल, संख्याएं बड़ी होती जाती हैं, अवसर भी छोटे होते जाते हैं."
फिल्म को 11 नॉमिनेशन मिलने से टीम खुश
Everything Everywhere All At Once फिल्म को ऑस्कर 2023 में मिले 11 नॉमिनेशन ने यकीनन एक इतिहास रच दिया है. वहीं इस उपलब्धि पर फिल्म की पूरी टीम भी बेहद खुश है और उम्मीद जता रही है कि फिल्म किसी ना किसी कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल करेगी. फिलहाल फिल्म की टीम इस उपलब्धि का जश्न मना रही है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Release: शाहरुख खान की 'पठान' करेगी रिकॉर्ड तोड़ कमाई! यकीन नहीं तो जान लीजिए ये पिछला इतिहास