Honey Sing News: जाने-माने गायक हनी सिंह मुम्बई के बांद्रा इलाके में एक गणपति पंडाल में बाप्पा की आरती में शामिल हुए. आरती के बाद उन्होंने पंडाल में जमा लोगों को अपने हाथों से मास्क बांटे और लोगों से कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है कि लोग इको-फ्रेंडली गणपति और गणेशोत्सव मनाने को तवज्जो दें.


हनी सिंह मीडिया से बात किये बगैर ही वहां से चले गये. बता दें, हाल ही में उनकी पत्नी शालिनी सिंह ने दिल्ली की एक अदालत में हनी सिंह के खिलाफ़ घरेलू हिंसा समेत तमाम तरह के इल्जाम लगाये थे. ऐसे में हनी सिंह ने मीडिया के सामने बात नहीं करना ही उचित समझा और वहां से चले गये. उल्लेखनीय है कि हनी सिंह की टी-शर्ट पर लोकप्रिय रहे रैप सिंगर का नाम (अपाचे इंडियन) का नाम लिखा हुआ था.


हनी सिंह सोमवार के दिन कलर्स पर आनेवाले शो 'डांस दीवाने' के सेट पर भी नजर आए थे. ये 'डांस दीवाने' और 'खतरों के खिलाड़ी' का साझा एपिसोड था जिसमें हनी सिंह खास मेहमान के तौर पर पहुंचे थे.


हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने कोर्ट के सामने कही थी ये बात


पिछली सुनवाई में शालिनी ने कोर्ट के सामने कहा, "मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है. मैंने अपनी लाइफ के 10 साल दिए. मैं अपना सबकुछ छोड़कर उसके साथ खड़ी रही. अब उसने मुझे छोड़ दिया." इसके बाद मजिस्ट्रेट ने उनसे पूछा, "अब आप कोर्ट से क्या चाहती हैं? आपकी शादी किस स्थिति में है? आप दोनों के बीच प्रेम कहां खो गया?’’ मजिस्ट्रेट ने कहा कि यदि ये मामले सुलझ जाता है तो ज्यादा बेहतर होगा. मजिस्ट्रेट ने शालिनी से एक बार इस बारे में सोचने का सुझाव दिया था.


यह भी पढ़ें.


Boat Capsizing in Amaravati: अमरावती में नाव पलटने की घटना, एक ही परिवार के 11 लोग डूबे, तीन शव बरामद


Farmers Protest: किसान आंदोलन पर केन्द्र और 4 राज्यों को NHRC का नोटिस, पूछा- उद्योग धंधों के नुकसान, परेशानियों पर क्या कर रही सरकार