नशे की लत ने हनी सिंह को किया था बर्बाद, डिप्रेशन की वजह से ढाई साल रहे थे इंडस्ट्री से दूर
बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगातार एक के बाद एक साल 2020 में डिप्रेशन और सुसाइड के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं. वहीं हनी सिंह जैसे कई सेलेब्स भी हैं जो अपनी कहानी से लोगों की प्रेरणा बने हैं.
![नशे की लत ने हनी सिंह को किया था बर्बाद, डिप्रेशन की वजह से ढाई साल रहे थे इंडस्ट्री से दूर Honey Singh was ruined by drug addiction, due to depression he lived two and a half years away from the industry नशे की लत ने हनी सिंह को किया था बर्बाद, डिप्रेशन की वजह से ढाई साल रहे थे इंडस्ट्री से दूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/10231644/yo-yo-honey-singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पॉप स्टार और कंपोजर यो यो हनी सिंह अपने करियर में कई हिट गाने दे चुके हैं. अपने बेहतरीन गानों की वजह से हनी सिंह अपने फैंस के दिलों में जहग बनाए हुए है. वहीं हनी सिंह अपनी नशे की लत और म्यूजिक करियर खराब होने के दौरान डिप्रेशन में चले गए थे जिसकी वजह से वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से करीब ढाई साल गायब थे.
साल 2019 में मखना गाने से धमाकेदार वापसी करने वाले सिंगर ने अब अपनी जिंदगी के डार्क फेस पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया था कि कैसे दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और उनके परिवार की मदद के जरिए वो इससे निकल पाए.
सूत्रों के अनुसार हनी सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ये मेरे लिए एक डरावना समय था जो बीत गया है. मेरी मानसिक स्थिति के साथ उस समय बहुत कुछ हो रहा था. मैं शराबी भी बन गया था. मैं सोता नहीं था जिससे मेरे अंदर ये बीमारी धीरे-धीरे बढ़ने लगी. मैं वाकई में ठीक नहीं हूं ये समझने में मुझे 3-4 महीने लग गए थे. मैं अपनी जिंदगी की सब बातें शेयर कर सकते हैं तो ये क्यों नहीं.
हनी सिंह ने आगे बताया था कि, 'लोग मुझसे पूछते थे कि मैं ढाई साल के लिए कहां गायब हो गया था. इसलिए मुझे इसपर बात करने की जरूरत महसूस हुई. मैं ठीक नहीं था फिर ठीक हो गया. मुझे याद है इस दौरान जब मैंने रितिक रोशन के लिए धीरे- धीरे गाना बनाया था तब ये बड़ा हिट साबित हुआ था. मेरे पूरे परिवार और दोस्तों ने मुझे काफी सपोर्ट किया.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)