घरेलू हिंसा का आरोप लगाने वाली पत्नी ने Honey Singh से हर्जाने के तौर पर मांगे हैं इतने करोड़ रुपये, मुश्किल में पड़े सिंगर
हनी सिंह (Honey Singh) और शालिनी (Shalini) की शादी 2011 में हुई थी. शालिनी के अनुसार, सिंगर का असल रूप उन्हें मॉरिशस में हनीमून के दौरान देखने को मिला था.
![घरेलू हिंसा का आरोप लगाने वाली पत्नी ने Honey Singh से हर्जाने के तौर पर मांगे हैं इतने करोड़ रुपये, मुश्किल में पड़े सिंगर Honey Singh wife Shalini has sought compensation of crore rupees घरेलू हिंसा का आरोप लगाने वाली पत्नी ने Honey Singh से हर्जाने के तौर पर मांगे हैं इतने करोड़ रुपये, मुश्किल में पड़े सिंगर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/b6f97d5221ce76b53a9da0c65a9358f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yo Yo Honey Singh Domestic Violence Case: रैपर हनी सिंह (Honey Singh) एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. सिंगर पर अपनी वाइफ शालिनी (Shalini) के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं. हनी सिंह की वाइफ शालिनी ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर करते हुए सिंगर पर घरेलू हिंसा सहित कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. हनी सिंह और शालिनी की शादी 2011 में हुई थी. शालिनी के अनुसार, सिंगर का असल रूप उन्हें मॉरिशस में हनीमून के दौरान देखने को मिला था.
शालिनी ने आरोप लगाया है कि हनी सिंह ने हनीमून के दौरान ना सिर्फ उनके साथ मारपीट की थी बल्कि सिंगर ने यहां तक कह दिया था कि यह शादी उन्होंने अपनी मर्जी के खिलाफ जाकर की है. शालिनी के अनुसार, ‘हनी सिंह हनीमून के दौरान शराब के नशे में ही रहे और जब उनसे बात करना चाही तो उन्होंने बाल खींचे, थप्पड़ जड़े और यहां तक कहा कि अपना मुंह खोला तो अच्छा नहीं होगा’. 120 पन्ने की याचिका में हनी सिंह की वाइफ शालिनी ने और भी सनसनीखेज खुलासे किए हैं.
शालिनी के अनुसार, हनी सिंह उन्हें टूर पर साथ नहीं लेकर जाते थे और उनके कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. वह दुनिया को यह नहीं बताना चाहते थे कि उनकी शादी हो चुकी है और ना ही वो शादी की अंगूठी कभी पहनते थे. शालिनी के अनुसार, हनी सिंह कहते थे कि हीरा उनके लिए बैडलक लेकर आता है और इसलिए वो शादी की अंगूठी नहीं पहन सकते क्योंकि वो हीरे की है. शालिनी ने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि हनी सिंह के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे और उन्होंने खुद रैपर के फ़ोन में कुछ बेहद आपत्तिजनक तस्वीरें देखी हैं. शालिनी ने यह भी कहा है कि जब उन्होंने हनी सिंह से इस बारे में पूछा तो गुस्साए पति ने उन्हें शराब की बोतल फेंककर मार दी थी.
याचिका में शालिनी ने हनी से 10 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई है कि वो हनी को आदेश दें कि दिल्ली में 5 लाख रुपये के किराए वाले फुली फर्निश्ड घर में उनके रहने की व्यवस्था करें क्योंकि वो वर्किंग वुमन नहीं हैं और अपनी विधवा मां पर बोझ नहीं बनना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)