The Blair Witch Project: दुनिया भर में कई हॉरर फिल्में बनती हैं जो कहानी के साथ-साथ बेहद डरवानी भी होती हैं. वहीं बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कई ऐसी फिल्में आई हैंं, जिसे देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे.


बात चाहे हॉलीवुड की 'द कॉन्जरिंग' या करें या 'एनाबेल' की.. इन फिल्मों को देखने के बाद आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी. वहीं अक्सर ये देखा गया है कि ऐसी फिल्मों का बजट बहुत ज्यादा होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी हॉरर फिल्म के बारे में बताएंगे जो बेहद कम बजट में बनी है और बॉक्स ऑफिस अरबों की कमाई कर चुकी है


अकेले देखने में छूट जाएंगे पसीने
इस फिल्म का नाम 'द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट' है, जो साल 1999 में रिलीज हुई थी. इस हॉन्टेड फिल्म को डैनियल मायरिक और एड्डुआर्डो सांचेज ने डायरेक्ट किया था. ऐसे दावा किया जाता है कि इस फिल्म को अकेले देखने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गए थे..




फिल्म की कहानी
फिल्म में माइकल विलियम्स, जोशुआ लियोनार्ड और हीदर डोनाह्यू लीड रोल में है. फिल्म में तीन युवा लड़कों की कहानी दिखाई गई है, जो किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे होते हैं. वहीं एक दिन प्रोजेक्ट की जांच पड़ताल करते हुए ये तीनों लड़के अचानक गायब हो जाते हैं. गायब होने के एक साल बाद इनका कैमरा बरामद होता है. इसके बाद पता चलता है कि आखिर इन तीनों लड़कों के साथ क्या हुआ था. 


50 लाख के बजट में बनी इस हॉरर फिल्म ने की थी 20 अरब की कमाई
खास बात बता दें कि 49 लाख में बनी इस फिल्म ने 20 अरब की कमाई की थी. महज 8 दिनों के अंदर फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी. वहीं बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई देख सभी के होश उड़ गए थे. तो अगर आपने अभी तक यह आइकॉनिक फिल्म नहीं देखी है, तो आज भी अपने दोस्तों संग इसे देख डाले. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Watch: मुकेश अंबानी ने गाजे-बाजे के साथ किया गणपति बप्पा का स्वागत, परिवार समेत दर्शन के लिए पहुंचे राज ठाकरे