Anushka Sharma से कैसी थी Virat Kohli की पहली मुलाकात, एक जोक से बिगड़ने वाली थी बात
विराट की मानें तो अनुष्का को देख वह नर्वस हो गए थे, ऐसे में उन्होंने यह जोक सुनाना बेहतर समझा. विराट ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि अनुष्का बेहद कॉंफिडेंट नेचर की हैं.
![Anushka Sharma से कैसी थी Virat Kohli की पहली मुलाकात, एक जोक से बिगड़ने वाली थी बात how anushka sharma and virat kohli met for the first time, know interesting story Anushka Sharma से कैसी थी Virat Kohli की पहली मुलाकात, एक जोक से बिगड़ने वाली थी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/25221229/09e362cb-86d9-4d19-9939-59b1e6895e67.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लिए नया साल काफी शानदार रहा है. इसी साल विराट-अनुष्का पेरेंट्स बने हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको विराट-अनुष्का की लाइफ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं. यह किस्सा विराट-अनुष्का की पहली मुलाकात से जुड़ा हुआ है. खुद विराट ने 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान इस किस्से को साझा किया था.
विराट के अनुसार, अपनी पहली ही मुलाकात में उन्होंने अनुष्का को एक जोक सुनाया था जो कि सही नहीं बैठा था. खुद विराट को भी लगा था कि उन्होंने कुछ गलत कह दिया है. विराट की मानें तो अनुष्का को देख वह नर्वस हो गए थे, ऐसे में उन्होंने यह जोक सुनाना बेहतर समझा. विराट ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि अनुष्का बेहद कॉन्फिडेंट नेचर की हैं.
विराट ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया था, ' अनुष्का वैसे ही काफी लंबी हैं और ऊपर से उन्होंने काफी ऊंचे हील्स पहने हुए थे,जिसकी वजह से वह मुझसे काफी लंबी लग रहीं थीं. ऐसे में मैने जोक्स क्रैक करते हुए कहा कि आपको इससे ज्यादा हील्स नहीं मिले ? विराट के अनुसार, यह जोक सुनते ही अनुष्का ने कहा 'एक्सक्यूजमी', विराट कहते हैं कि ऐसा सुनते ही वह समझ गए थे कि उन्होंने कुछ गलत कह दिया है.वैसे इस खट्टी-मीठी मुलाकात के बाद दोनों का धीरे-धीरे मिलना-जुलना शुरू हुआ और फिर कब प्यार हो गया, इन्हें पता ही नहीं चला. दिसंबर 2017 में दोनों ने इटली के टस्कनी में शादी कर ली थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)