Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce: बॉलीवुड में ऐसी जोड़ियां हैं जो शादी के बाद कई सालों तक साथ रही लेकिन फिर इनका तलाक हो गया. इन जोड़ियों में से कई ऐसे स्टार्स भी हैं जो तलाक के बाद अभी अपनी पार्टनर के साथ अच्छे रिश्ते रखते हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) भी उन्हीं में से एक हैं. दोनों ने 2016 में आपसी सहमति से अलग होने का ऐलान कर सबको चौंका दिया था.


इसके बाद 2017 में कोर्ट ने इनके तलाक को आधिकारिक मंजूरी दे दी और इनकी राहें हमेशा के लिए जुदा हो गईं. तलाक के बाद भी दोनों एक-दूसरे के परिवार का हिस्सा वैसे ही हैं जैसे पहले हुआ करते थे. दोनों हर दुख सुख में एक-दूसरे का साथ देने से पीछे नहीं हटते और अपने बेटे की को-पेरेंटिंग भी इसलिए साथ में कर रहे हैं ताकि उसे मां-बाप के प्यार की कमी कभी महसूस ना हो. यही वजह है कि अरबाज ने तलाक के बाद कभी बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को देने पर सवाल नहीं उठाए.




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की थी और की थी और कहा था, तलाक होने का मतलब ये नहीं है कि कोई किसी का दुश्मन बन गया हो. आपने उस व्यक्ति के साथ अपनी जिंदगी के इतने खूबसूरत साल बिताए हैं तो दुश्मनी का कोई सवाल ही नहीं. जब हमारा तलाक हुआ था तो मैं जानता था कि अरहान को अपनी मां की सबसे ज्यादा जरूरत होगी. इसलिए मैंने कभी कस्टडी पर सवाल नहीं उठाए.




आपको बता दें कि अरहान अब 18 साल के हो चुके हैं और फिलहाल अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. हाल ही में जब वह कुछ समय के लिए वेकेशन पर इंडिया आए तो मलाइका और अरबाज दोनों ही उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.


Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan से तलाक के बाद Arjun Kapoor को डेट करने पर बोलीं थीं मलाइका- 'कोई भी अकेले जिंदगी नहीं काटना चाहता'


GoodBye 2021: कभी Arjun Kapoor के साथ आउटिंग तो कभी बीच पर मस्ती, Malaika Arora ने दिखाई साल की खूबसूरत झलक