नई दिल्ली: कंगना रनौत पिछले कुछ दिन से चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. महाराष्ट्र सरकार से जारी उनकी तनातनी के बीच वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. कंगना लगातार बॉलीवुड, नेपोटिज्म और सुशांत राजपूत मौत मामले पर लिख रही हैं.


इसी कड़ी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष अग्रवाल से उनकी ट्विटर पर बहस हो गई. लेकिन जब अग्रवाल ने कंगना से पूछा कि उन्होंने कितने मजदूरों खाना खिलाया तो कंगना ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया.


दरअसल यह सारा मामला तब शुरू हुआ जब जया बच्चन के राज्यसभा में दिए बयान पर कंगना ने निशाना साधा. कंगना ने ट्वीट किया. "जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्‍वेता को किशोरावस्था में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता. क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार धमकियां और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए."






इस ट्वीट की प्रतिक्रिया में मनीष जगन अग्रवाल ने कंगना रणौत की आलोचना करते हुए लिखा, , 'कंगना जी आप सबके संघर्षों को गाली देकर, तुच्छ बताकर, सबके ऊपर निशाना साधकर आगे बढ़ना चाहती हैं? करण जौहर हों या अन्य फिल्म निर्माता सभी लोगों की सामूहिक मेहनत से यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री खड़ी हुई है, कोई भी इंडस्ट्री आपकी तरह सबको गाली देकर एक-दो दिन में खड़ी नहीं हो जाती.'






कंगना ने मनीष जगन अग्रवाल के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'इंडस्ट्री सिर्फ करण जौहर/ उनके पापा ने नहीं बनाई, बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मजदूर ने बनाई है, उस फौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया, उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है, उस नागरिक ने जिसने टिकट खरीदा और दर्शक का किरदार निभाया, इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासियों ने बनाई है.'






अब जवाब देने की बारी मनीष जगन अग्रवाल की थी और उन्होंने लिखा, 'लकड़ी की काठी पर बैठकर आप तो स्वयं को ही झांसी की रानी समझने लगीं ? झांसी की रानी बलिदान देकर महान हुईं थीं, जनता पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ खड़ी हुईं थीं, आपने कितने पैदल चलते मजदूरों को भोजन करवाया ? कितनों की मदद की ? तमाशा बनाना आपका पुराना शौक है.'






इसके बाद यह बहस आगे नहीं बढ़ी और खबर लिखे जाने तक अग्रवाल के इस ट्वीट का कंगना ने कोई जवाब नहीं दिया था.


यह भी पढ़ें:


बॉम्बे HC में कंगना रनौत ने संशोधित याचिका दाखिल की, BMC से इतने करोड़ का मुआवजा मांगा