Khatron Ke Khiladi 11 Winner: खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 का ग्रैंड फिनाले शनिवार और रविवार को कलर्स टीवी पर रात 9:30 बजे होना है. रोहित शेट्टी शो के होस्ट हैं और बॉलीवुड निर्देशक लगातार छठे सीजन से इस शो को होस्ट कर रहे हैं. शो की शुरुआत 13 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी. अब खिताब की दौड़ में केवल पांच प्रतियोगी बचे हैं- दिव्यंका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद है. शो का हर फैन ये जानना चाहता है कि सभी कंटेस्टेंट को हर एक एपिसोड के लिए कितनी फीस दी जाती है, जिन्होंने खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में भाग लिया था.
जब कई कंटेस्टेंट एक साथ कोई शो कर रहे होंते हैं चाहे वो रियलिटी शो ही क्यों न हो. साथ में बहुत समय बिताने के बाद किसी न किसी का एक खास कनेक्शन बन ही जाता है. खतरों के खिलाड़ी 11 के सभी कंटेस्टेंट काफी दिलचस्प रहे हैं. साथ ही रोहित शेट्टी भी सभी कंटेस्टेंट्स के साथ कई बार शो में मस्ती करते दिखाई दिए है. खैर, अब बात करते हैं कंटेस्टेंट्स की फीस की. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राहुल वैद्य को 15 लाख रुपये प्रति एपिसोड के मिलते है. दिव्यांका त्रिपाठी को 12 लाख रुपये प्रति एपिसोड के लिए दिए जाते हैं.
बाकी कंटेस्टेंट्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अर्जुन बिजलानी को हर एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये दिए जाते है. बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट और रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को हर एक एपिसोड के लिए 8 लाख रुपये मिलते थे. विशाल आदित्य सिंह 7 लाख रुपये प्रति एपिसोड, निक्की तंबोली 7 लाख रुपये प्रति एपिसोड, अनुष्का सेन 6 लाख रुपये प्रति एपिसोड, सौरभ राज जैन 5.5 लाख रुपये प्रति एपिसोड, वरुण सूद 3 लाख रुपये प्रति एपिसोड, आस्था गिल 2.5 लाख रुपये प्रति एपिसोड, महक चहल को 2 लाख रुपये प्रति एपिसोड और सना मकबुल को 2 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस मिलती थी.