नई दिल्ली: टीवी का मशहूर 'शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपनी कामयाबी के 12 साल पूरे करने जा रहा है. कॉमेडी शो शुरुआत से ही दर्शकों के बीच अपनी लोकप्रियता बनाए हुए है. मगर क्या आप जानना चाहेंगे इसके कलाकार को हर एपिसोड के लिए कितनी फीस मिलती है?


‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टेलीविजन के सबसे मशहूर कॉमेडी शोज़ में से एक है. शानदार कॉमेडी शो के अहम कलाकार दिशा वकानी, दिलीप जोशी, शैलेष लोढ़ा, मुनमुन दत्ता हैं. ये कलाकार शुरू से ही इस कॉमेडी शो का हिस्सा रहे हैं. हालांकि कभी-कभी उनके बारे में पे स्केल के मुद्दे पर शो को अलविदा कहने की खबरें आती रही हैं. मगर उनकी दर्शकों में लोकप्रियता कम नहीं हुई है.


फैंस की चाहत होती है अपने पसंदीदा कलाकार के बारे में जानने की. उनकी जिंदगी की दिनचर्या कैसी है और सेट पर उनका समय कैसे बीतता है? इसके अलावा सबसे ज्यादा जिज्ञासा उनकी फीस को लेकर रहती है. लोगों की जिज्ञासा शांत करने के लिए बताते हैं शो के कलाकारों को हर एक एपिसोड के लिए कितनी फीस मिलती है?


दिलीप जोशी


खबर के मुताबिक, कॉमेडी शो में जेठालाल चंपकलाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये कमाते हैं. जेठालाल शो का सबसे पसंदीदा चर्चित चेहरा है. दिलीप जोशी को शो के अन्य कलाकारों की तुलना में सबसे ज्यादा मेहनताना मिलता है. उनकी कुल दौलत करीब 37 करोड़ रुपये है.



दिशा वकानी


इस टीवी सीरियल में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी फिलहाल मैटेरनेटी लीव पर हैं. उन्होंने साल 2015 में कारोबारी मयूर पंड्या से शादी की थी. उनकी कुल दौलत करीब 37 करोड़ रुपये है.



मुनमुन दत्ता


शो में बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता के बारे में कहा जाता है कि उन्हें प्रति एपिसोड 35-50 हजार रुपये मिलते हैं. फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है. लोग उन्हें उनके रियल नाम के बजाय बबीता अय्यर के नाम से ही जानते हैं.



शैलेष लोढ़ा


तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेष लोढ़ा की दौलत एक अनुमान के मुताबिक 7 करोड़ रुपये है. उन्हें कॉमेडी शो करने पर प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये दिए जाते हैं.



ये भी पढ़ें:


सोनम कपूर ने वर्कआउट करते समय गाना गाया, पति ने शेयर किया वीडियो


इन फिल्म स्टार्स का रिश्ता शादी के बंधन तक पहुंचने से पहले ही टूट गया