मां के तलाक के बाद पिता Pankaj Kapur से कैसे सुधरे Shahid Kapoor के रिश्ते, खुद किया था खुलासा
नीलिमा से शादी के बाद पंकज शाहिद कपूर के पिता बने. तलाक के बाद पंकज कपूर ने बेटे से अपना रिश्ता कैसे निभाया और इनकी बॉन्डिंग कैसी रही ये आज हम आपको बताते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता पंकज कपूर (Pankaj Kapur)ने पहली शादी नीलिमा अजीम(Neelima Azeem) से की थी. दोनों की शादी पांच साल चली और 1984 में फिर तलाक हो गया. नीलिमा से शादी के बाद पंकज शाहिद कपूर के पिता बने. तलाक के बाद पंकज कपूर ने बेटे के अपना रिश्ता कैसे निभाया और इनकी बॉन्डिंग कैसी रही ये आज हम आपको बताते हैं.
एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा था, 'मेरे पेरेंट्स अलग हो गए थे जब मैं तीन साल का था लेकिन मेरा बचपन अच्छा गुजरा. पापा और मैंने अपना रिश्ता नॉर्मल और खुशहाल बनाने के लिए खूब एफर्ट किए लेकिन फिर वह शहर से बाहर चले गए और हमारे बीच 10 साल तक दूरियां रहीं. फिर जब मैं 18 साल का हो गया तो हमें रिलेशन को दोबारा मौका देना पड़ा.'
पंकज कपूर ने कहा, 'जैसा कि शाहिद ने कहा, यह एक्सप्लेन करना बेहद मुश्किल है. एक पिता के लिए, अपने बेटे से अलग होना आसान नहीं है. यह मेरे लिए बहुत बड़ा इमोशनल लॉस था. मैं इस उम्मीद से जीने लगा कि वो मौका फिर आए जब हम फिर साथ वक्त गुजार पाएं. मैं शाहिद को हर दिन मिस करता था लेकिन प्रोफेशनल जिम्मेदारियां भी पूरी करनी है. अच्छी बात ये रही कि जब शाहिद 18 साल के हुए तो इन्होंने कुछ वक्त के लिए मुझे असिस्ट किया और तब हमें साथ वक्त बिताने का मौका मिला,. तब हम वेकेशन पर जाने लगे, हमारी बॉन्डिंग बढ़ गई खासकर जब हम अपने नए घर में शिफ्ट हुए.'