बॉलीवुड स्टार्स का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना अब कोई नई बात नहीं रह गई है. आए दिन किसी ना किसी सेलेब को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का भी नाम भी ऐसे ही सेलेब्स में है. सोनाक्षी को अक्सर अपने वजन की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.
एक इंटरव्यू में जब सोशल मीडिया पर सोनाक्षी को मिलने वाले कमेंट्स पढ़कर सुनाये तो सब हैरान रह गए. किसी ट्रोलर ने सोनाक्षी के लिए लिखा, 'जिम करो,कम खाओ' तो किसी ने लिखा, 'तुमसे ना हो पाएगा'. एक ट्रोलर ने लिखा, बोरिया बिस्तर बांध लो और शादी करके सेटल हो जाओ, तुम्हारे बस का नहीं है.
सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें इससे ही भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ता है. पहले उन्हें इन कमेंट्स से बहुत फर्क पड़ता था. वह ट्रोलर्स को बराबरी से मुंह तोड़ जवाब भी देती थीं लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि जो लोग अपनी पहचान तक छुपाकर रखते हैं और फिर कमेंट करते हैं तो ऐसे घटिया लोगों से क्या डरना. अब वो ऐसे लोगों को सीधे ब्लॉक कर देती हैं.
सोनाक्षी ने कहा कि जा वह फिल्म दबंग में आई थीं तो उन्होंने अपना 30 किलो वजन कम किया था लेकिन इसके बावजूद लोग उन्हें मोटापे पर बॉडी शेमिंग करते हैं. अब उन्होंने ऐसे लोगों के बारे में सोचना बंद कर दिया है.सोनाक्षी ने कहा, जिन्हें मैं अच्छी नहीं लगती वो मुझे ना देखें.