कैसे दिखते हैं अब फिल्म ‘बॉर्डर’ के सितारे, आज भी हिट है फिल्म के गाने और डायलॉग्स
13 जून 1997 को रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर को आज 23 साल हो गए हैं. इसने साल बीत जाने के बाद भी इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स लोगों के जेहन में ताजा हैं.
आज भी लोगों की जुबां पर फिल्म 'बॉर्डर' का नाम आता है. आज भी इस फिल्म को लोग उस चाव से देखते हैं, जैसे कि उस समय में देखी जाती थी. फिल्म बॉर्डर साल 1997 में रिलीज हुई थी. फिल्म में इंडिया-पाकिस्तान के बीच में हुई लड़ाई को दिखाया गया था. फिल्म असली घटनाक्रम पर बनी थी. फिल्म को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था.
फिल्म के गाने ही ना सिर्फ उसके किरदार, डायलॉग्स और सीन भी काफी हिट हुए थे. देश का हर जवान फिल्म के किसी न किसी एक किरदार को अपने आप से लिंक करता था. तो चालिए ऐसे में एक नजर डालते हैं. फिल्म के किरदारों पर कि ये आज के वक्त में कितने बदल गए हैं. 13 जून 1997 को रिलीज हुई फिल्म को 23 साल पूरे हो गए हैं.
तब्बू
सबसे पहले बात करते है बॉलिबुड एक्ट्रेस तब्बू की. फिल्म में तब्बू का किरदार मेजर कुलदीप सिंह की पत्नी का था. फिल्म में तब्बू सनी देओल की पत्नी होती है और सनी देओल अपनी पत्नी से तलाक ले लेते हैं. तब्बू की एक्टिंग ने सभी दर्शकों का दिल जीता. फिल्म में तब्बू काफी सिंपल दिखाई दी थीं.
राखी गुलजार
फिल्म में राखी ने लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह उर्फ अक्षय खन्ना की मां का किरदार निभाया था. फिल्म में हर रिश्ते को काफी गहराई से दर्शाया गया था. फिर चाहे वो पति-पत्नी का प्यार हो या मां-बेटे का प्यार. फिल्म में मां के किरदार के ज़रिए ये दिखाया की कैसे मां अपने बेटे से अलग रहती है.
पूजा भट्ट
फिल्म में पूजा भट्ट ने कमला का किरदार निभाया था. पूजा भट्ट अक्षय खन्ना से प्यार करती हैं. पूजा भट्ट ने फिल्म में एक गांव की लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म में पूजा के कमला वाले रोल को काफी पसंद किया गया था. आज अगर हम पूजा भट्ट को देखते है तो उनके लुक्स में काफी बदलाव आ गया है.
सनी देओल
फिल्म में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाया था. फिल्म में सनी देओल का 'मथुरा दास' वाला डायलॉग आज भी लोगो को खूब हसाता है. देश के जवान इस डायलॉग से अपने आप को भी कही न कही जुड़ते थे. आज भी कई लोग इसका मजाकिया लहजे में ऑफिस में छुट्टी के लिए इस्तेमाल करते हैं.
सुनील शेट्टी
फिल्म में सुनील शेट्टी ने कैप्टन भैरों सिंह का किरदार निभाया था. अगर हम बात करें फिल्म में सुनील शेट्टी के लुक्स के बारे में तो उस वक्त और अब में काफी बदलाव है. अब सुनील शेट्टी किसी माचो मैंन से कम नही लगते है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने उस वक्त करीब 40 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
अक्षय खन्ना
फिल्म में अक्षय खन्ना ने लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म का गाना 'संदेसे आते हैं' सुपरहिट हुआ था. फिल्म में अक्षय खन्ना ने अपने अभिनय से सबका दिल जिता. एकदम नए भर्ती हुए यंग आर्मी वाले के रोल में अक्षय को शायद ही कोई भूल सकता हो. ये फिल्म देखते वक़्त लोग सबसे ज्यादा अक्षय के किरदार के लिए रोए थे.
जैकी श्रॉफ
बॉलीवुड के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक जैकी श्रॉफ ने बॉर्डर फिल्म में अपनी शानदार अदाकारी से सभी को अपना दीवाना बना लिया था. जैकी श्रॉफ ने फिल्म में एयर कमांडर एंडी बाजवा का किरदार निभाया था. फिल्म के एक्शन सीन्स बेहद शानदार शूट किए गए थे.
पुनीत इस्सर
पुनीत इस्सर ने फिल्म में सूबेदार रतन सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म में एक फौजी के जीवन को फौजी के नजरिए से दिखाया गया था.