कलर्स चैनल के सबसे लोकप्रिय शो बिग बॉस 14 के बारे में हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं. इन अपडेट में प्रतियोगियों के नाम और शो की थीम और कॉन्सेप्ट से संबंधित जानकारी शामिल है. अब बिग बॉस 14 से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है और यह टैगलाइन के बारे में है.


हर साल बिग बॉस की टैगलाइन बदलती रहती है. शो की टैगलाइन शो के कॉन्सेप्ट के बारे में बहुत कुछ कहती है. पिछले साल बिग बॉस 13 अद्भुत था, जिसका टैगलाइन 'बिग बॉस 13-टेढ़ा है' ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी. ऐसा बताया जा रहा है कि सीजन 14 रॉकिंग होने जा रहा है. इस साल शो की टैगलाइन बिग बॉस 14 में काफी धूम मचाएगा. सीज़न 14 लॉकडाउन से प्रेरित होगा, कोरोना संक्रमण के कारण शो के प्रारूप में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे. कुछ बदलाव होंगे जो शो के इतिहास में पहली बार होगा.


रिपोर्ट में सामने आया कि लॉकडाउन का उल्लेख बिग बॉस 14 की टैगलाइन में किया जा सकता है. शो के बारे में बिग बॉस सीजन की टैगलाइन 'बिग बॉस 14: लॉकडाउन एडिशन' की खबरें सामने आई थीं. शो के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.


इस साल स्वच्छता शो के अंदर मुख्य केंद्र होगा. इसके कारण प्रतियोगियों को शो से बाहर भी होना पड़ सकता है. अभिनेता सलमान खान के शो में किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं लिया जाएगा, जिसका अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास रहा हो. बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई नियम बनाए जाएंगे.


सुशांत सिंह राजपूत की याद में अंकिता लोखंडे ने जलाया कैंडल, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर


क्या बॉलीवुड की ये चर्चित अभिनेत्री लेंगी सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' में हिस्सा?