सोशल मीडिया ने बना दी जोड़ी, डेटिंग ऐप के जरिए नहीं ऐसे हुई थी ऋतिक रोशन और सबा आजाद की दोस्ती की शुरुआत
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की पर्सनल लाइफ इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. इन दिनों ऋतिक (Hrithik) को सबा आजाद (Saba Azad) के संग स्पॉट किया जा रहा है.
![सोशल मीडिया ने बना दी जोड़ी, डेटिंग ऐप के जरिए नहीं ऐसे हुई थी ऋतिक रोशन और सबा आजाद की दोस्ती की शुरुआत Hrithik Roshan And Saba Azad Met Through Twitter Read All Details Here सोशल मीडिया ने बना दी जोड़ी, डेटिंग ऐप के जरिए नहीं ऐसे हुई थी ऋतिक रोशन और सबा आजाद की दोस्ती की शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/5d7a3cf1f198d4b33dc2629b4cec0df4_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों सबा आजाद (Saba Azad) के संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अक्सर दोनों को इन दिनों एक साथ डिनर डेट पर देखा जा रहा है, तो कभी लंच एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि सबा आजाद से ऋतिक रोशन की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई थी. शायद आपको ये बात जानकर हैरानी भी हो, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक (Hrithik) और सबा (Saba) की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई थी. है ना ये बहुत ही कमाल की बात. दरअसल पहले ये खबरें आ रही थी कि सबा आजाद और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मुलाकात एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी.
लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट् की मानें तो दोनों के बीच दोस्ती ट्विटर पर शुरुआत हुई थी. रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि सबा और ऋतिक पिछले दो और तीन महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि जब ट्विटर पर ऋतिक (Hrithik) ने एक वीडियो शेयर किया था, उसमें एक रैपर और सबा भी नजर आए थे. उसी दौरान से दोनों के बीच की दोस्ती परवान चढ़ी. ऋतिक ने सबा (Saba) की तारीफ की थी जिस पर उन्होंने थैंक्यू बोला था. इस तरह से दोनों के बीच डीएम के जरिए बातें होने लगी.
View this post on Instagram
वहीं इनके एक करीबी का कहना है कि दूसरों की तरह वो कुछ छिपा नहीं रहे हैं जो एक तरह से बेहद ही सरहानीय है. हर किसी को हक है की वो खुश रहे.सबा (Saba Azad) को भी लोग जज कर रहे हैं और भाग्यशाली कह रहे हैं. लेकिन उन लोगों को ये बात बिल्कुल भी समझ में नहीं आती है कि दोनों ही बेहद समझदार है. एक बहुत अच्छी सिंगर और एक्ट्रेस हैं सबा. ऋतिक और सबा (Hritik And Saba) एक दूसरे से काफी अच्छे से मिलते हैं. बेहद ही शानदार पर्सनैलिटी है सबा की, वो बहुत ही ज्यादा मजाकिया हैं, स्मार्ट हैं. दिल से वो बच्चों की तरह हैं जीवन के प्रति दोनों का समान अप्रोच है. यही बात शायद उन्हें एक दूसरे बांधती है.
ये भी पढ़ें :- नागिन 6 के कास्ट से खुश नहीं है टीवी की ये Naagin! तेजस्वी प्रकाश को लेकर भी कह दी ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें :- इब्राहिम के कंधे पर तैमूर...सारा की गोद में जेह, बेटे के बर्थडे पर बच्चों पर प्यार लुटाते दिखे सैफ अली ख़ान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)