Hrithik Roshan And Saif Ali Khan Upcoming Movie: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने स्टारर फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) की शूटिंग दशहरा के त्योहार के मौके पर शुरू कर दी है. इस फिल्म की शूटिंग यूएई (UAE) में चल रही है. इसकी जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को दी. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में दो वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने एक वीडियो पर लिखा, ‘आप सबके साथ अपना प्यार शेयर कर रहा हूं, आज एक नए दिन की शुरुआत.’ दूसरी वीडियो क्लिप में उन्होंने दिल वाले इमोजी के साथ ‘गुड लक’ लिखा है.’ ये फिल्म एक हिट तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है.



आपको बता दें, दोनों एक्टर 19 साल बाद एक फिल्म में साथ काम करते नज़र आ रहे हैं. उन्हें इससे पहले 2002 में फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ में साथ देखा गया था. फिल्म में ईशा देओल भी थीं. खैर, अभी तक सिर्फ ऋतिक ने ही फिल्म की शूटिंग शुरू की है. मीडिया रिपोर्ट की मानें को सैफ इस फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते दिखाई देंगे और ऋतिक रोशन एक गैंगस्टर के रूप में नज़र आएंगे. विक्रम वेधा साल 2017 की तमिल थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति ने अभिनय किया था. हिंदी रीमेक का निर्माण नीरज पांडे अपनी कंपनी फ्राइडे फिल्मवर्क्स के तहत रिलायंस एंटरटेनमेंट और वाईनॉट स्टूडियोज से करेंगे. फिल्म में माधवन ने विक्रम नाम के एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी, जबकि विजय ने गैंगस्टर वेधा की भूमिका निभाई थी. पुष्कर और गायत्री हिंदी रीमेक का भी निर्देशन करेंग. इस तमिल फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी.



वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म फाइटर में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी. दोनों की ये पहली फिल्म होगी, जिसमें दोनों एक साथ दिखाई देंगे. वहीं भूत पुलिस के बाद सैफ अली खान रानी मुखर्जी के साथ बंटी और बबली 2 में और प्रभास और कृति सेनन के साथ आदिपुरुष में नज़र आएंगे. उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. वो ओम राउत की पौराणिक फिल्म में लंकेश में भूमिका निभा रहे हैं.


Hrithik Roshan से Saif Ali Khan तक, इन Stars को तलाक के लिए चुकानी पड़ी इतनी मोटी रकम कि हो गई थी हालत खराब


Hrithik Roshan के साथ Fighter में धमाकेदार एक्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं Deepika Padukone