बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ उनके डांस के लिए भी जाना जाता है. कई अवार्ड शो में ऋतिक रोशन अक्सर डांस करते हुए देखे जाते हैं. ऋतिक रोशन का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो 'फायर' गाने पर स्टेज पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. ऋतिक रोशन के इस डांस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि ऋतिक रोशन का ये डांस वीडियो IIFA अवार्ड साल 2016 का है.



ऋतिक रोशन के इस थ्रोबैक डांस वीडियो पर फैंस ढेर सारा प्यार देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को IIFA अवार्ड्स YouTube चैनल पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में ऋतिक रोशन को देखा जा सकता है कि वो अपने अनोखे डांस से कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऋतिक रोशन के डांस को देखकर वहां मौजूद सितारे भी हैरान थे. इस वीडियो को अभी तक 2.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. लोग इस वीडियो पर अपना प्यार बरसाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.


वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' की घोषणा की है. इस फिल्म में उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देगी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे. फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म ‘वॉर’ में नजर आए थे.