कंगना रनौत के वीडियो पर सुजैन खान की बहन फराह का रिएक्शन, दे दी ये नसीहत
कंगना रनौत ने अपनी बहन का सपोर्ट करते हुए वीडियो जारी किया है और ट्विटर को देश भर में बंद करने की मांग की है. कंगना रनौत के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए रंगोली को नसीहत भी दी है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को ट्विटर अकाउंड विवादित ट्वीट के कारण सस्पेंड कर दिया गया है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर उनके सपोर्टस और विरोधियों के बीच बहस जारी है. इसी बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी बहन का सपोर्ट करते हुए वीडियो जारी किया है और ट्विटर को देश भर में बंद करने की मांग की है.
वहीं ऐसे में अभिनेत्री फराह खान अली ने कंगना के इस वीडियो पर रिएक्ट करने में ज्यादा समय नहीं लगाया. कंगना रनौत के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए रंगोली को नसीहत भी दी है.
फराह खान अली ने कंगना के लिए ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट लिख दी है. उन्होंने पोस्ट के जरिए रंगोली को और ज्यादा जिम्मेदार होने की हिदायत दे दी है. फराह खान ने लिखा, 'रंगोली ने अपने ट्वीट में नाजी शब्द का प्रयोग किया था. उन्होंने मुल्ला और सेकुलर मीडिया को गोली मारने की बात कही थी. अब मेरी रंगोली से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. वो एक एसिड अटैक पीड़िता हैं और अपने आप को एक समाजिक कार्यकर्ता भी बताती हैं. ऐसे में उन्हें अपने ट्वीट के प्रति ज्यादा सावधान रहना चाहिए. किसी एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाना गलत है. उम्मीद करती हूं उन्हें उनकी गलती का एहसास होगा.'
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना रनौत ने एक वीडियो के जरिए ना सिर्फ इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी बल्कि लोगों के सामने अपनी बहन को निर्दोष भी बताया था. कंगना ने वीडियो में कहा था कि उनकी बहन ने किसी भी विशेष समुदाय के खिलाफ कोई नफरत नहीं फैलाई है. कंगना ने इस बात पर भी जोर दिया था कि रंगोली ने अपने ट्वीट में कहीं भी मुस्लिम नरसंहार की बात नहीं की है. कंगना ने सरकार से ट्विटर को बंद करने की मांग भी की थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना फिलहाल लॉकडाउन के कारण हिमाचल में अपने परिवार के साथ घर पर ही हैं. हालांकि वो बहुत जल्द आने वाली फिल्म 'थलाइवी' में दिखाई देने वाली हैं. ये फिल्म जयललिता की बायोपिक है. कंगना आखिरी बार फिल्म 'पंगा' में नजर आई थीं.