जब Sussanne ने कहा था- Hrithik Roshan के बिना अपनी जिंदगी के बारे में सोच भी नहीं सकती
ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2000 में एक-दूसरे से लव मैरिज की थी. दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में शामिल भी किया गया, लेकिन 13 साल बाद सुजैन और ऋतिक के तलाक ने हर किसी को हैरान कर दिया था.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan) की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते थे. दोनों ने साल 2000 में शादी की जिसके 13 साल बाद ऋतिक और सुजैन ने तलाक ले लिया. भले ही आज ऋतिक और सुजैन एक-दूसरे से अलग हो गए हो लेकिन आज भी दोनों की दोस्ती बरकरार है. वहीं एक वक्त था जब सुजैन, ऋतिक से बेहद प्यार करती थीं और उनके बिना जीने की सोच भी नहीं सकती थीं.
View this post on Instagram
दरअसल, साल 2004 में एक इंटरव्यू के दौरान सुज़ैन ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की थी. जब इस इंटरव्यू में सुजैन से पूछा गया कि-'कभी अगर ऋतिक उनके साथ नहीं हों, तब आप क्या करेंगी?' इस सवाल पर सुजैन न कहा था- 'मैं प्रार्थना करती हूं कि ऐसा वक्त आए ही नहीं. मुझे लगता है अगर ऐसा हुआ तो मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ ही नहीं पाऊंगी. मैं ऋतिक के बिना अपनी लाइफ के बारे में सोच भी नहीं सकती.'
View this post on Instagram
आपको बता दें कि साल 2000 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने शादी की थी और साल 2014 से दोनों ने तलाक ले लिया था. ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं. पिछले साल हुए लॉकडाउन के दौरान सुजैन, ऋतिक रोशन के घर पर ही ठहरी थीं.
यह भी पढ़ेंः