बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर एक फैन का रिप्लाई कर, उसका दिन बना दिया. ये फैन अक्सर ऋतिक के लिए प्रोत्साहना से भरे पोस्ट शेयर करती थी. उसने एसी सर्विस के लिए के लिए ऋतिक से मदद मांगी थी और ऋतिक ने अपने इस फैन को निराश नहीं किया. उन्होंने कहा कि इस महिला फैन का रिप्लाई भी किया और एसी सर्विस कंपनी अर्बन कंपनी ने इस फैन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी.
दरअसल, इसकी शुरुआत उस वक्त हुई जब रुपाली नाम की एक महिला ने लगातार कई ट्वीट किए. ये ट्वीट उस कंपनी के लिए जिसके ब्रांड के लिए ऋतिक विज्ञापन करते हैं. रुपाली ने दो मार्च को पहला ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,"गरमी आ रही है, बियर्डो एक्ससीरीज से बीयर्ड सेट करके करके एरो की शर्ट और पैरागोन की चप्पल पहनो, माउंटेन ड्यू पियो, जेबरॉनिक्स के हेडफोन्स लगाओ."
यहां देखिए अर्बन कंपनी का रिप्लाई
इसके आगे उन्होंने लिखा,"एचआरएक्स वर्कआउट करो, अपने घर में प्लास्टो टैंक की सुनिश्चितता करो जिससे की अच्छा पानी मिले और व्हाइटहेट जूनियर से कोडिंग सीखो." बता दें कि ऋतिक इन सभी कंपनियों के लिए विज्ञापन कर चुके हैं. रुपाली के इस ट्वीट पर अर्बन कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीट से रिप्लाई किया,"इतना कर रहे हो तो एसी सर्विस भी करा ही लो."
यहां देखिए रुपाली का ट्वीट
ऋतिक ने दिया ये जवाब-
इसके बाद रुपाली ने लिखा,"ऋतिक आपको भी अपने एसी की सर्विस करवा लेनी चाहिए. क्योंकि आप बहुत ही हॉट हो." रुपाली ने एक और ट्वीट किया और लिखा,"क्या आप मुझे फ्री एसी सर्विस दिलवाने में मदद कर सकते हैं." ऋतिक ने इसके जवाब में सहमति जताई और लिखा,"आपकी सेवा में हूं मैम."
यहां देखिए ऋतिक का जवाब-
अर्बन कंपनी दिया एक साल फ्री सर्विस
अब एक दिन पहले यानी 9 मार्च को अर्बन कंपनी ने ट्वीट कर रुपाली को बताया कि उन्हें एक साल की तक की एसी सर्विस फ्री दी जा रही है. अर्बन कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा,"यह जादू है! यह जादू है. हमारे पास पावर-जेट है जिसकी आपको जरूरत है. एक साल के लिए आपको एसी सर्विस दी जाती है और यूसी वाउचर्स भी सब आपके हैं." इस पर रुपाली ने खुशी जताई है.
यहां देखिए अर्बन कंपनी का ट्वीट-
ये भी पढ़ें-
किडनी की बीमारी से जूझ रहा कपिल शर्मा का फैन, कॉमेडियन ने कहा- जल्द होगी मुलाकात