मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोए: Kangana ने आज Hrithik को कुछ ऐसी बात लिख दी कि उभर आई पुरानी टीस
कंगना ये दावा करती रही हैं कि ऋतिक रोशन और उनका एक समय में अफेयर था. ऋतिक ने बाकायदा उनसे शादी करने का वादा तक किया था. लेकिन बाद में वो अपने वादे से मुकर गए. वहीं बात करें ऋतिक की तो वो इन बातों को सिर से खारिज करते रहे हैं.
![मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोए: Kangana ने आज Hrithik को कुछ ऐसी बात लिख दी कि उभर आई पुरानी टीस hrithik roshan kangana ranaut emails case transfer to Mumbai cyber cell, Now Kangana tweeted this मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोए: Kangana ने आज Hrithik को कुछ ऐसी बात लिख दी कि उभर आई पुरानी टीस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/04/07203121/Kangana-Ranaut_Hrithik-Roshan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोहब्बत की झूठी कहानी पर रोए...बड़ी चोट खाई जवानी पे रोए
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) और ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) दोनों पर इस गाने के अल्फाज़ सटीक बैठते हैं. खैर कहानी झूठी है या सच्ची हम उसके बारे में कुछ नहीं कहेंगे. उसके बारे में ये दोनों खुद ही बहुत कुछ कह चुके हैं. और कहते भी रहते हैं लेकिन दोनों ने चोट ज़रुर खाई है और चोट पर लगने पर रोए भी बहुत है. वहीं एक बार फिर इनकी जिंदगी की किताब में शामिल कभी न मिटने वाला ये पन्ना फिर से खुलने जा रहा है. साल 2016 में ऋतिक रोशन ने कंगना के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की थी उसकी जांच का जिम्मा अब साइबर सेल से लेकर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है.
कंगना का तुरंत आ गया रिएक्शन
वहीं जैसे ही ये ख़बर सामने आई तो पंगा क्वीन कंगना रनौत का रिएक्शन भी तुरंत आ गया. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा -
‘फिर से कहानी की शुरुआत हुई है. हमारे ब्रेकअप और उनके तलाक के बावजूद वो आगे बढ़ना नहीं चाहते हैं. जैसे ही मैं अपनी पर्सनल लाइफ में हिम्मत जुटाती हूं ताकि कुछ पा सकूं. तो वहीं ड्रामा शुरु हो जाता है. ऋतिक कब तक रोएगा उस छोटे से अफेयर के लिए.’ आपतो बता दें कि ये एफआईआर ऋतिक रोशन ने कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि साल 2013 से 2014 के बीच उन्हें कंगना रनौत से 100 से भी ज्यादा ईमेल किए थे.
दोनों में किस बात को लेकर है विवाद?
अब बात आती है दोनों के बीच विवाद की वजह की. सिर्फ ई मेल भेजना कोई बड़ी बात नहीं है वजह कुछ और है. दरअसल, कंगना ये दावा करती रही हैं कि ऋतिक रोशन और उनका एक समय में अफेयर था. ऋतिक ने बाकायदा उनसे शादी करने का वादा तक किया था. लेकिन बाद में वो अपने वादे से मुकर गए. वहीं बात करें ऋतिक की तो वो इन बातों को सिर से खारिज करते रहे हैं. उन्होने आरोप लगाए कि कंगना ने ही उन्हें मेल किए वो भी सैंकड़ों की संख्या में. बाद में कंगना ने उन सभी आरोपों का जवाब भी दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि ये मेल खुद ऋतिक ने उनकी मेल से खुद को किए थे और बाद में सभी आरोप उनके सिर डाल दिए. ताकि मुझ गलत साबित किया जा सके.
दो फिल्मों में साथ नज़र आ चुके हैं कंगना और ऋतिक
ऋतिक रोश और कंगना रनौत काइट्स और कृष 3 में साथ नज़र आए थे. और कहा जाता है कि कृष 3 के दौरान ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं. लेकिन रोशन परिवार की तरफ से इन दावों को खारिज किया जाता रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)