लॉकडाउन में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं ऋतिक रोशन, एक्स वाइफ सुजैन ने शेयर की खास तस्वीर
सुपरस्टार ऋतिक रोशन फिलहाल अपना खाली वक्त अपने बच्चों रीदान और रेहान और अपनी पत्नी सुजैन खान संग बिता रहे हैं.
कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन फिलहाल अपना खाली वक्त अपने बच्चों रीदान और रेहान और अपनी पत्नी सुजैन खान संग बिता रहे हैं. शनिवार को सुजैन ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें ऋतिक को अपने बेटों के साथ अपनी बालकनी से खूबसूरत नजारे का लुफ्त उठाते देखा जा सकता है.
इस वीडियो के साथ सुजैन ने विलियम हेनरी डेविस द्वारा लिखी कविता लेजर फुर्सत के पल की कुछ पंक्तियां भी लिखी हैं.
इससे पहले ऋतिक सोशल मीडिया के माध्यम से लॉकडाउन के चलते उनके घर अस्थायी रूप से आकर बच्चों का देखभाल करने के लिए सुजैन का शुक्रिया अदा कर चुके हैं.
ऋतिक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए वह अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहते हैं और उन्हें अपनी दैनिक जिंदगी की झलकियां भी दिखाते रहते हैं. अभिनेता ने कोविड-19 की इस आपदा में बड़े पैमाने पर अपना सहयोग भी प्रदान किया है.