बॅालीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक छात्र के हक में आवाज उठाई है. बता दें कि इस छात्र को बोलने में दिक्कत होती है जिसकी वजह से छात्र को हकलाने की शिकायत है. छात्र के हकलाने के कारण उसके टीचर ने उसे प्रेजेंटेशन देने से रोका था. जिसपर उसके चचेरे भाई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.


छात्र के भाई ने ट्वीट कर लिखा था कि उसके चचेरे भाई को हकलाने की दिक्कत है. जिसके कारण उसे अपनी कक्षा में एक प्रेजेंटेशन देने से उसके टीचर ने रोक दिया. छात्र के भाई का कहना है कि लेक्चरर ने उससे कहा कि अगर तुम ठीक से नहीं बोल सकते तो तुम्हें पूरी कक्षा के सामने प्रेजेंटेशन भी नहीं देना चाहिए. वहीं इस घटना के बाद से वह छात्र डिप्रेशन में चला गया है और अभी तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया है.


इस पर ऋतिक रोशन ने अपने ट्वीट नें उस छात्र को प्रेरित करने के लिए लिखा 'हकलाहट की वजह से उसे बड़े सपने देखने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए.' ऋतिक रोशन का कहना है कि अपने चचेरे भाई को बताओ कि उसके प्रोफेसर और उसका फैसला दोनों अप्रासंगिक हैं. हकलाहट उसे कभी-भी बड़े सपने देखने से पीछे नहीं कर सकती है.





ऋतिक रोशन अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं कि हकलाने में उस छात्र की कोई गलती नहीं है. इसकी वजह से उसे कतई शर्मिंदा नहीं होना चाहिए. अपने ट्वीट में ऋतिक रोशन उस छात्र को शर्मसार करने वाले लोगों की तुलना बुद्धिहीन बंदरों से करते दिख रहे हैं.

'नमस्ते ट्रंप': बॉलीवुड गानों, गुजराती धुनों पर झूमा मोटेरा स्टेडियम


तस्वीरों में दखें- अहमदाबाद पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप का पीएम मोदी ने कुछ यूं किया स्वागत