Emraan Hashmi की इस मूवी को देखने के लिए पाकिस्तान में उमड़ पड़ी थी जबरदस्त भीड़, जानिए कौनसी थी फिल्म
ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इमरान को उनकी पहली फिल्म से निकाल दिया था. हालांकि इस घटना के लगभग छह साल बाद उन्होंने अपनी एक फिल्म से पाकिस्तान के सिनेमाघरों में हंगामा मचा दिया था.
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की जब-जब बात होती है तो उन्हें सीरियल किसर के नाम से पहचाना जाता है. इमरान की बॉलीवुड में ऐसी कोई फिल्म नहीं, जिसमें उन्होंने अपनी को-स्टार को किस न किया हो. इमरान हाशमी का पूरा नाम सैयद इमरान अनवर हाशमी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में इमरान ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. फिल्मों में इमरान के किरदार हमेशा सुर्खियों में रहता है. यही कारण है कि वो अपने अलग-अलग किरदारों के लिए जाने जाते हैं. वहीं ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इमरान को उनकी पहली फिल्म से निकाल दिया था. हालांकि इस घटना के लगभग छह साल बाद उन्होंने अपनी एक फिल्म से पाकिस्तान के सिनेमाघरों में हंगामा मचा दिया था.
इमरान हाशमी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'फुटपाथ' से की थी. ये फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. फिर उसके बाद इमरान खान अपनी दूसरी फिल्म 'मर्डर' में दिखाई दिए. जहां उन्होंने इस फिल्म में कई किस सीन दिए थे. एक्टर की ये फिल्म साल 2004 में सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद इमरान सीरियल किसर के नाम से जानने लगे. इस फिल्म की सफलता के बाद इमरान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
साल 2008 में आई फिल्म 'जन्नत' ने भी सिनेमाघरों में खूब कमाई की थी. इस फिल्म में इमरान को टॉप स्टार्स की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया था. इमरान फिल्म में सट्टेबाज की भूमिका निभाते दिखाई दिए थे. ये फिल्म मैच फिक्सिंग पर आधारित फिल्म थी. इमरान की फिल्म ‘जन्नत’ के प्रपोजल सीन का सेपरेट फैनबेस है. ये फिल्म जब पाकिस्तान में रिलीज की गई तो लाहौर के एक सिनेमाघर में इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी.
इमरान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो कभी एक्टर नहीं बनना बनना चाहते थे बल्कि को-एनिमेशन में अपना करियर बनाना चाहते थे. इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में कई सुपर हिट फिल्में दी है. जिसमें राज 3, मर्डर, कलयुग के नाम शामिल है. वह किसी भी तरह के किरदार को आसानी से कर सकते हैं. हिंदी सिनेमा में बनी चंद फिल्मों में ही उन्हें खूब सराहा गया है.