Hui Malang गाना रिलीज, दिशा पाटनी के डांस मूव्स ने जीता फैन्स का दिल
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की 'मलंग' का नया गाना Hui Malang सोमवार को रिलीज हो गया है. गाना आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
![Hui Malang गाना रिलीज, दिशा पाटनी के डांस मूव्स ने जीता फैन्स का दिल Hui Malang song relesed, Disha Patani new look viral on social media Hui Malang गाना रिलीज, दिशा पाटनी के डांस मूव्स ने जीता फैन्स का दिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/04004208/malang-Disha-patani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू स्टारर 'मलंग' फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर और सॉन्ग पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. ट्रेलर में दिशा और आदित्य की सिजलिंग केमिस्ट्री को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. बता दें कि 'मलंग' का ट्रेलर और मलंग टाइटल ट्रैक, हमराह, चल घर चलें सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं. अब 'मलंग' का एक नया गाना हुई मलंग रिलीज हुआ है. जिसने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है. कुछ ही घंटों में इस सॉन्ग को लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर दिशा पाटनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Hui Malang गाने में दिशा पाटनी का बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. गाने में अपने डांस मूव्स से दिशा एक बार फिर फैन्स के दिलों को जीतने में कामयाब हुई हैं. 'मलंग' एक्ट्रेस वीडियो में सफेद ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हुई मलंग को एसेस कौर ने गाया है और संगीत वेद शर्मा ने दिया है. वहीं इस गाने के बोल कुनाल वर्मा और हर्ष लिम्बाचिया ने लिखे हैं.
गाने में दिशा का ग्लैमरस अवतार इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. रविवार, को दिशा पाटनी ने हुई मलंग गाने का पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वह दिशा काफी बोल्ड अवतार में नजर आईं थी. मलंग मोहित सूरी द्वारा निर्देशित एक रिवेंज स्टोरी है और यह 7 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दिलचस्प बात यह है कि मोहित सूरी के निर्देशन में दिशा पहली बार आदित्य के साथ काम कर रही हैं. दोनों की जोड़ी फैन्स को काफी पसंद आ रही है. फिल्म के रिलीज होने का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
रोज वैली स्कैम में ईडी की कार्रवाई: तीन कंपनियों की संपत्ति जब्त, एक शाहरुख की IPL टीम से जुड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)