अब इतनी बदल गईं सलमान खान पर डोरे डालने वाली 'रीटा', नया लुक देखकर पहचान नहीं पाएंगे!
साहिला चड्ढा (Sahila Chaddha) ने फिल्म 'शीला' से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उन्होंने तकरीबन 50 फिल्मों में काम किया था.
![अब इतनी बदल गईं सलमान खान पर डोरे डालने वाली 'रीटा', नया लुक देखकर पहचान नहीं पाएंगे! Hum Aapke Hain Kaun actress Sahila Chaddha worked with Salman Khan looks like this अब इतनी बदल गईं सलमान खान पर डोरे डालने वाली 'रीटा', नया लुक देखकर पहचान नहीं पाएंगे!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/4caa676eb22b856459d0e4c585419b8c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां आईं जिन्होंने शुरुआत तो बड़ी फिल्मों से की लेकिन इसके बाद वो ऐसी गुमनामी में खोयीं कि कोई नहीं जान पाया कि वो आखिर गई कहां? ऐसी ही एक अभिनेत्री थीं साहिला चड्ढा (Sahila Chaddha) जिन्होंने हम आपके हैं कौन में सलमान खान के साथ काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने रीटा का किरदार निभाया था जो सलमान पर डोरे डालती हैं.
इसके अलावा भी वह बड़े सितारों जैसे जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के साथ नजर आईं थीं लेकिन उनका करियर उस मुकाम पर नहीं पंहुचा जिसकी उम्मीद की जा रही थी. आपको बता दें कि साहिला ने फिल्म शीला से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उन्होंने तकरीबन 50 फिल्मों में काम किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साहिला चड्ढा के पिता इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर्स में से एक थे और उनका बॉलीवुड में काफी रसूख था. लेकिन साहिला जब छोटी थीं तभी उनके पेरेंट्स की मौत हो गई थी. बेहद छोटी उम्र में ही साहिला पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. साहिला बचपन से ही होशियार थीं इसलिए उन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते छोटी उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था.
उन्होंने मिस इंडिया तक का खिताब जीता था और इंडिया का खिताब जीतने से पहले वे लगभग दो दर्जन अवार्ड अपने नाम कर चुकी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साहिला अब खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं और वेबसीरीज का प्रोडक्शन भी करती हैं.
फिल्मों में नाकाम होकर गुमनाम हो गए ये सितारे, कोई कर रहा नौकरी, कोई चला रहा बिजनेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)