Sahila Chadha Life Facts: आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने पूरे करियर में 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है. वे सलमान खान (Salman Khan) जैसे बड़े स्टार के साथ भी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं लेकिन बावजूद इसके वे आज एक गुमनाम स्टार बनकर रह गई हैं. हम बात कर रहे हैं मिस इंडिया रह चुकीं साहिला चड्ढा (Sahila Chadha) की जो सलमान खान के साथ फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun) में रीटा के किरदार में नज़र आई थीं.


अपने फ़िल्मी करियर में बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बावजूद साहिला की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया था.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साहिला चड्ढा के पिता इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर्स में से एक थे. हालांकि, बताया जाता है कि जब साहिला छोटी थीं तभी उनके पेरेंट्स की मौत हो गई थी. ऐसे में बेहद छोटी उम्र में ही साहिला पर जिम्मेदारियों का पहाड़ टूट पड़ा था.




ख़बरों की मानें तो साहिला बचपन से ही होशियार थीं और उन्होंने छोटी उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. कहते हैं कि मिस इंडिया का अवार्ड जीतने से पहले वे लगभग दो दर्जन अवार्ड्स जीत चुकी थीं. 




 
ग्लैमर की दुनिया में फिल्म ‘शीला’ से एंट्री लेनी वाली साहिला अपने दौर के सभी बड़े स्टार्स जैसे जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), सलमान खान और शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) आदि के साथ काम कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साहिला खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं और वेबसीरीज आदि का निर्माण भी करती हैं.


Bhabi Ji Ghar Par Hain: सेट पर कैसा होता है Rohitashv Gour और Aasif Sheikh का बर्ताव? अंगूरी भाभी ने किया खुलासा!


Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था 'कॉपीकैट' तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!