शो में ललित प्रसाद उर्फ लल्लू की भूमिका निभा चुके राजेश ने कपिल से कहा कि 1981 में मुंबई आए थे जिसपर कपिल बोले कि उस साल वो दुनिया में आए थे. तब राजेश ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि क्या तब आपने सोचा था मैं आपके शो में आऊंगा. ये सुनकर सब खूब हँसे. इसके बाद राजेश ने शूटिंग के दौरान का एक किस्सा सुनाया जब सेट पर डाकू आ गए थे और सबके होश उड़ गए थे.
राजेश ने कहा, घोड़े वाले डाकू नहीं, जीप वगेरह में भरकर डाकू आए और मुझे पास आकर छूकर देखा और बोले ये तो असली लल्लू है , फिर उन्होंने मेरे साथ खूब फोटो खिंचवाई और पूछा कि आप यहां कब तक हो तो राजेश ने कहा दो घंटे तक, बोले अगर कभी भी कोई परेशान करे तो हम बता देना, हम बाहर ही खड़े हैं.
इसके बाद कपिल ने सीमा पाहवा और मनोज पाहवा की लव स्टोरी पर बात की जो कि पति-पत्नी हैं. सीमा ने मनोज की चुटकी लेते हुए कहा कि ये लोग मेरी इज्जत करते थे और बदले में इन लोगों को काम दिलाती थीं जिसपर कपिल मनोज पाहवा से बोले कि ये आपको रेकमेंड करती थीं क्या आप इसलिए इनसे शादी कर ली. इस बात पर मनोज और सीमा खूब हँसे.