बॉलीवुड फिल्मों में माहिरा खान, अदनान सिद्दकी और फवाद खान जैसे तमाम पाकिस्तानी एक्टर्स नज़र आ चुके हैं. लेकिन पुलवामा और उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर बैन लगा दिया. इस बैन पर पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर हुमायूं सईद ने कहा है कि दोनों देशों के कलाकार भले ही साथ काम ना कर सकें लेकिन उन्हें एक दूसरे से मिलने से नहीं रोकना चाहिए.


एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लुसिव बातचीत में हुमायूं सईद ने कहा, ‘इंडिया और पाकिस्तान के लोग मिलकर काम करना चाहते हैं. पॉलिटिकल सिचुएशन की वजह से ऐसी प्रॉब्लम आ जाती है. चलो ठीक है हम साथ काम नहीं करते, कोई बात नहीं लेकिन लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए हम वहां जा ही ना सकें, मिल ही ना सकें.’


हुमायूं कहते हैं कि दोनों देशों के आर्टिस्ट को इज्जत मिलनी चाहिए. वो कहते हैं, ‘ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम  एक दूसरे के इवेंट पर ना जा सकें और चले जाएं तो कंट्रोवर्सी ना बन जाए. यहां इवेंट हो रहा हो तो सलमान शाहरुख अक्षय आएं मिले, इज्जत मिले. मैं वहा जाउं तो इज्जत मिले. अगर साथ काम करना नहीं पॉसिबल है तो कोई बात नहीं. लेकिन एक दूसरे से मिलने से नहीं रोकना चाहिए.’



मेरे पास तुम हो से बेहद पॉपुलर हुए हुमायूं का कहना है कि तारीफ करने पर भी कंट्रोवर्सी हो जाती है. उन्होंने कहा कि, ‘ ये ज्यादा जरुरी है कि हम एक दूसरे के काम की तारीफ कर सकें.  यहां ऐसा हो गया है कि तारीफ दे दो तो कंट्रोवर्सी हो जाती है. ऐसा नहीं होना चाहिए.’



आपको बता दें कि आर्टिस्ट बैन के साथ ही जिंदगी चैनल पर पाकिस्तानी सीरियल का प्रसारण भी बंद हो गया था लेकिन 2022 में इसे फिर से शुरु किया गया. इस चैनल पर दो अगस्त से हुमायूं सईद, आयजा खान और अदनान सिद्दकी स्टारर मेरे पास तुम हो सीरियल टेलिकास्ट होने वाला है. ये सीरियल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर है और पाकिस्तान में काफी हिट है. 


जब हमने हुमायूं से ये सवाल पूछा कि कभी मुंबई आना हुआ तो पहला कॉल किसे करेंगे तो इस पर उन्होंने महेश भट्ट का नाम लिया. उन्होंने कहा, 'महेश भट्ट से बहुत प्यार है. वो काम से मोहब्बत करने वाले इंसान है और इंसानों से भी मोहब्त करने वाले इंसान हैं.'


यह भी पढ़ें


Exclusive: सीमा हैदर के सपोर्ट में पाक एक्टर Humayun Saeed, हंगामे को बताया बकवास, जानिए क्या कहा