बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां आईं. इनमें से कुछ अपना मुकाम हासिल करने में सफल रहीं तो कुछ असफलता का स्वाद चखकर गुमनामी के अँधेरे में खो गईं. 60-70 के दशक की एक ऐसी ही अभिनेत्री थीं जिनका नाम विमी था. विमी ने फिल्म हमराज़ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने सुनील दत्त और राजकुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया था. इस फिल्म के बाद विमी का फ़िल्मी करियर चल निकला था और उन्होंने हाथोंहाथ कई फ़िल्में मिलती गईं.
विमी की प्रोफेशनल लाइफ तो बढ़िया चल रही थी लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी उथल-पुथल भरी रही. विमी का परिवार उनके फिल्मों में काम करने के खिलाफ था इसलिए उनके सामने ससुराल वालों ने एक शर्त रखी. विमी की शादी कोलकाता के एक बड़े घराने में हुई थी. जब ससुराल वालों ने उन्हें फिल्मों में काम करने से रोका तो विमी पति और परिवार को छोड़कर मुंबई आ गईं. पर्सनल लाइफ की उथल-पुथल ने विमी के फ़िल्मी करियर को भी प्रभावित कर दिया.
मुंबई आकर उनकी मुलाकात एक प्रोड्यूसर जॉली से हुई जिसने उन्हें गलत रास्ते पर चलने के लिए बहका दिया. विमी को फ़िल्में मिलना बंद हो गईं इसलिए वह शराब के नशे में डूब गईं. जॉली ने उनसे कहा कि अगर उन्हें फिल्मों में काम करना है तो उन्हें प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए होटलों में जाना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉली ने विमी को प्रोस्टीट्यूशन में धकेल दिया था.
इधर ज्यादा शराब पीने के चलते विमी का लिवर खराब हो गया और 34 साल की उम्र में उनकी दर्दनाक मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमी की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार करने वाला भी कोई नहीं था क्योंकि परिवार वाले भी सामने नहीं आए. ऐसे में जॉली ने ठेले पर उनकी लाश रखकर शमशान पहुंचाई और उनका अंतिम संस्कार कर दिया था.