Hunarbaaz: टैंलेट रियलिटी शो हुनरबाज (Hunarbaaz) कलर्स पर शुरू हो चुका है. इस शो में देशभर से लोग अपना हुनर दिखाकर पहचान बनाने के लिए आते हैं. शो में कई एक्ट देखकर जजेस और होस्ट दोनों ही दंग रह जाते हैं. इस शो को परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और करण जौहर (Karan Johar) जज कर रहे हैं तो भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) होस्ट करते हुए नजर आते हैं. भारती सिंह जजेस और कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आती हैं. आज के टाइम में रील्स बनाने का हर किसी को चौक चढ़ा हुआ है. भारती सिंह ने भई मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक रील बनाया है जिसमें वह उन्हें छेड़ती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं भारती ने तो उस रील को बेचने का प्लान भी बना लिया है. भारती का ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.
भारती ने मिथुन चक्रवती के साथ सामंथा (Samantha) के आइटम सॉन्ग उ अंटावा गाने पर रील बनाया है. इस समय पुष्पा का फीवर हर किसी पर चढ़ा हुआ है. हर कोई इस फिल्म के गाने पर रील बना रहा है. कलर्स टीवी ने हुनरबाज का वीडियो शेयर किया है जिसमें भारती अपने फोन से मिथुन चक्रवर्ती के साथ वीडियो बनाती नजर आ रही हैं.
Video: हंसते-हंसते टेबल के नीचे लोट-पोट हुईं Bhabi Ji Ghar Par Hai की 'अनीता भाभी' Neha Pendse
कमाएंगी लाखों रुपए
वीडियो बनाते समय भारती मिथुन दा को छेड़ती नजर आ रही हैं जिसे देखकर वह खुद चौंक जाते हैं. वीडियो में उनका हैरान होना साफ नजर आ रहा है. वीडियो बनाने के बाद भारती मिथुन दा से कहती हैं कि आप मेरे लिए पैसे कमाने का जरिया हो. अब इस वीडियो से मैं पैसे कमाउंगी. उसके बाद भारती किसी को फोन करती हैं और कहती हैं कि हांजी सर वो जो मिथुन सर के साथ रील बनाई है उसके 15 लाख रुपए. भारती की बातें सुनकर ऑडियन्स और बाकी जजेस खूब जोर से हंसने लगते हैं.
उसके बाद भारती मिथुन दा से कहती हैं कि डेढ़ लाख रुपए आपके 15 लाख में से. इसके बाद भारती कहती हैं कि करण जौहर सर की रील 25 लाख रुपए की है. इस पर परिणीति कहती हैं मेरी पेमेंट. इस पर भारती कहती हैं कि 55 हजार रुपए में मान जाएगी यार. उनको खजूर दे दो वह उसी में खुश हो जाती है.
भारती का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. भारती प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं. इससे उनके फैंस उनकी और तारीफ कर रहे हैं.