Hunarbaaz- Desh Ki Shaan Mithun Chakraborty Struggling days story: बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती इंडस्ट्री के किसी के पहचान के मोहताज़ नहीं हैं. मिथुन चक्रवर्ती को लोग प्यार से मिथुन दा भी बुलाते हैं. मिथुन आज इंडस्ट्री के बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता है. जो कि अपने करियर की बुलंदियों को काफी पहले ही छू चुके हैं. लेकिन मिथुन चक्रवर्ती को ये शौहरत ऐसे ही नहीं मिली है. इसके लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. 


मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म  ‘मृगया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें अपनी असली पहली पहचान 'डिस्को डांसर' के रूप में मिली है. इसे बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन करियर के इस मुकाम तचक पहुंचने के लिए मिथुन चक्रवर्ती ने काफी मेहनत और स्ट्रगल किया है.


दऱअसल, इन दिनों मिथुन चक्रवर्ती का शो हुनरबाज़- देश की शान(Hunarbaaz- Desh Ki Shaan) टीवी पर चल रहा है. मिथुन ने इस शो के दौरान अपने स्ट्रगल के दिनों का याद करते हुए अपनी जिंदगी के बीते दिनों की सच्चाई बयां की. मिथुन ने बताया कि- मैंने सोचा था कि कोई मुझे हीरो के रूप में कास्ट नहीं करेगा, इसलिए मैंने एक ख़लनायक बनने का फै़सला किया. उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं काम की तलाश में पैदल जाता था ताकि पैसे बचा सकूं. इतना ही नहीं मैं बड़ी पार्टियों में डांस करता था क्योंकि मुझे खाने के लिए खाना मिलता था. 


मिथुन के स्ट्रगल के दिनों की कहानी सुन शो में बैठे करण जौहर, परिणीति चोपड़ा संग सभी कंटेस्टेंट भी हैरान थे. मिथुन ने अपनी जिंदगी की ये कहानी उस वक्त सुनाई जब उन्होंने शो के कंटेस्टेंट आकाश की दर्दभरी दास्तां सुनी कि किस तरह वो गली और सड़कों पर लगे पोल से पोल ड़ांस की प्रेक्टिस किया करता था.


Parveen Babi ने जब अपने ही बॉयफ्रेंड को बताया Amitabh Bachchan का एजेंट, जानिए किस्सा


सुपरहिट आइटम सांग्स के लिए Samantha Ruth Prabhu से लेकर Kareena Kapoor तक, इन एक्ट्रेस ने ली इतनी फीस