कलर्स (ColorsTV) पर दिखाए जाने वाला टैंलेट रियलिटी शो हुनरबाज (Hunarbaaz) इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. जल्द ही शो में मेगा ऑडिशन होने जा रहा है और इस मेगा ऑडिशन स्पेशल एपिसोड में धमाकेदार एंट्री लेंगे फेमस फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty). इस स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. वहीं कंटेस्टेंट के अनोखे स्टंट को देख शो के सभी जज दंग रह जाने वाले हैं.
दरअसल, हुनरबाज के इस मेगा ऑडिशन स्पेशल एपिसोड का मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है. इस वीडियो की शुरुआत में जहां सभी कंटेस्टेंट अपने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं, वहीं कुछ ही पल में हुनरबाज के इस मेगाऑडिशन एपिसोड में रोहित शेट्टी धमाकेदार एंट्री लेते हैं, जिन्हें देख मिथुन चक्रवर्ती , करण जौहर और परिणीति तीनों बेहद खुश हो जाते हैं.
वहीं वीडियो में इसके बाद कंटेस्टेंट के एक-एक करके हैरंतगेज़ कारनामें को करते दिखाया जा रहा है. कंटेस्टेंट के इन अनोखे स्टंट को देख तो परिणीति का मुंह खुला का खुला रह जाता है. हुनरबाज का ये स्पेशल एपिसोड इस शनिवार और रविवार को दिखाया जाएगा. इस स्पेशल एपिसोड में सभी स्टार जज शो के 12 बेहतरीन हुनरबाज़ का चुनाव कर उनके नाम का ऐलान करेंगे. वहीं कंटेस्टेंट भी टॉप 12 में आने के लिए अपना जी जान लगाते दिखेंगे.
यह भी पढ़ें: - Vikrant Massey-Sheetal Thakur Marriage: Valentine's Day के मौके पर विक्रांत मैसी ने मंगेतर शीतल ठाकुर संग की गुपचुप शादी...
जब साउथ सुपरस्टार Ram Charan को प्यार में पास होने के लिए देने पड़े थे ये 3 टेस्ट और फिर जो हुआ...