फिल्म अभिनेता विक्की कौशल के भाई सन्नी कौशल और एक्ट्रे नुसरत भरूचा पहली बार  साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. दोनों जल्द ही निखिल नागेश भट्ट की फिल्म 'हुड़दंग' में नज़र आएंगे. इसी बीच फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है. 2 मिनट 59 सेकेंड के सन्नी और नुसरत का इश्क भी है और आरक्षण का मुद्दा भी.


क्या है प्रोमो में...
प्रोमो की शुरुआत होती है नुसरत भरूचा और सन्नी की कॉलेज वाली लव स्टोरी से.  फिल्म में सनी कॉलेज के एक हुड़दंगी स्टूडेंट हैं जिसका अपना एक हुड़दंगी गैंग है, लेकिन सन्नी यानी गुड्डू इस लड़ाई झगड़े के बीच आईएएस बनने का फैसला करता है. इस बीच इन्हें नुसरत से इश्क भी जोता है और दोनों के बीच एक हैप्पी लव स्टोरी चल रही होती कि तभी सन्नी के सामने रिजर्वेशन यानी आरक्षण  का मुद्दा आ जाता है जो उनके आईएएस बनने के बीच में रोड़ा साबित होता है. सन्नी फैसला लेते हैं कि वो इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और इस लड़ाई में उनका साथ देते हैं विजय वर्मा. दोनों मिलकर रिजर्वेशन के खिलाफ लड़ाई में साथ देते हैं. कुलमिलाकर मुद्दा भले  ही पुराना हो, लेकिन 2 मिनट 59 सेकेंड का ये ट्रेलर आपको अंत तक बांधे रखेगा.देखें वीडियो.



बता करें फिल्म की रिलीज़ डेट की तो फिल्म 'केजीएफ 2' से ठीक 5 दिन पहले यानी 8 अप्रैल को रिलीज़ होगी.बात करें दोनों के वर्क फ्रंट की तो सनी साल 2016 में सनसाइन म्यूज़िक टूर्स एंड ट्रैवल से बतौर एक्टर डेब्यू किया था. आखिरी बार वो 2021 में शिद्दत में नज़र आए थे जिसमें उनका काम काफी पसंद किया गया था. वहीं नुसरत आखिरी बार साल 2021 में फिल्म 'छोरी में नज़र आई थीं'.


तेजस्वी के घर में घुसे फोटोग्राफर तो भड़के करण कुंद्रा, बोले 'वो मेरी गर्लफ्रेंड है...'