Dharmendra-Meena Kumari की तस्वीर में उनके पति ने देखा कुछ ऐसा और दे दिया था तलाक, पढ़िए किस्सा
खबरों की मानें तो धर्मेंद्र उस समय इंडस्ट्री में नए थे और अपने पांव जमाने की कोशिशों में लगे थे. मीना और धर्मेंद्र की नजदीकियां बढ़ती गईं फिर एक दिन दोनों का एक फोटो वायरल हो गया जिसमें मीना कुमारी, धर्मेंद्र के साथ खड़ी थीं.
![Dharmendra-Meena Kumari की तस्वीर में उनके पति ने देखा कुछ ऐसा और दे दिया था तलाक, पढ़िए किस्सा husband kamal amrohi saw picture of meena kumari dharmendra and he gave divorce to actress Dharmendra-Meena Kumari की तस्वीर में उनके पति ने देखा कुछ ऐसा और दे दिया था तलाक, पढ़िए किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/17/3d0d1b607f7ed072a919d78f88af4bbf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड में ट्रेजेडी क्वीन के नाम से मशहूर रहीं मीना कुमारी (Meena Kumari) का नाम एक समय एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ खूब लिया जाता था. आपको बता दें कि मीना कुमारी की शादी कमाल अमरोही के साथ हुई थी. कहते हैं कि शादी के बाद भी मीना कुमारी फिल्मों में काम करना चाहती थीं, ऐसे में कमाल अमरोही ने उनके लिए कुछ शर्तें तय की थीं. जैसे मीना कुमारी को शाम 6:30 बजे तक हर हाल में घर आना होगा और उनके मेकअप रूम में स्टाफ के अलावा किसी की एंट्री नहीं होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीना अक्सर पति की इन शर्तों को तोड़ती थीं और इस बात की खबर कमाल अमरोही तक उनके विश्वस्त सूत्रों के हवाले से पहुंचती रहती थी. कहते हैं कि कमाल ने अपने एक खास आदमी को मीना कुमारी पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी थी. खबरों की मानें तो एक बार गुलजार मीना के मेकअप रूम में पहुंचे, जिसके बाद कमाल अमरोही के इस खास आदमी का मीना कुमारी से झगड़ा हुआ था.
इस घटना के बाद मीना कुमारी को सहारे की तलाश थी जो कि उन्हें धर्मेन्द्र में मिला. खबरों के मुताबिक धर्मेंद्र उस समय इंडस्ट्री में नए थे और अपने पांव जमाने की कोशिशों में लगे थे. मीना और धर्मेंद्र की नजदीकियां बढ़ती गईं फिर एक दिन दोनों का एक फोटो वायरल हो गया, जिसमें मीना कुमारी, धर्मेंद्र के साथ खड़ी थीं और उनके हाथ में तकिया था.
कहते हैं इस तस्वीर में दोनों को एक-साथ देखने के बाद पति कमाल अमरोही ने मीना कुमारी को तलाक दे दिया था. हालांकि, कुछ समय बाद धर्मेंद्र बड़े स्टार बने गए और उनका मीना कुमारी के साथ ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद मीना ने कमाल से माफी मांगी ली थी और दोनों का एक बार फिर से निकाह हो गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)