शोमा आनंद के पति और एक्टर तारिक शाह का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस
तारिक ने फिल्म 'बहार आने तक' के अलावा कई फिल्मों में अभिनय किया था. इसके अलावा 'जन्म कुंडली' नामक फिल्म और 'कड़वा सच' नामक सीरियल का भी निर्देशन किया था.
मुंबई: जानी-मानी अभिनेत्री शोमा आनंद के पति और खुद भी एक अभिनेता और निर्देशक रहे तारिक शाह का आज मुंबई में निधन हो गया. मुंबई के निजी अस्पताल में डबल न्यूमोनिया के चलते उनका निधन हुआ. वे डायबिटीज और अन्य बीमारियों के भी शिकार थे और पिछले कुछ दिनों से एक अस्पताल में भर्ती थे.
तारिक ने फिल्म 'बहार आने तक' के अलावा कई फिल्मों में अभिनय किया था. इसके अलावा 'जन्म कुंडली' नामक फिल्म और 'कड़वा सच' नामक सीरियल का भी निर्देशन किया था. उनका अंतिम संस्कार आज शाम को यारी रोड इलाके में किया जाएगा. बता दें कि तारिक शाह और शोमा आनंद की शादी 1987 में हुई थी और दोनों की एक बेटी है जिसका नाम सारा शाह है.
वहीं शोमा ने कई फिल्मों में काम किया है. शोमा ने 'जुदाई' (1980), 'हिम्मतवाला' (1983), 'घर एक मंदिर' (1984), 'आग और शोला' (1986), 'जैसी करनी वैसी भरनी' (1989), 'हंगामा' (2003), 'कल हो न हो' (2003) जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है.
इसके अलावा 'हम पांच' जैसे बेहद लोकप्रिय सीरियल में भी शोना ने अहम भूमिका निभाई थी. इनके अलावा उन्होंने लोकप्रिय सीरियल्स 'भाभी', 'शरारत' और 'जिनी और जुजू' में भी काम किया.
यह भी पढ़ें: ब्लड कैंसर से पीड़ित किरण खेर की सेहत में हो रहा सुधार, पति अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर फैंस से कही ये बात