बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का कहना है कि उन्हें काम को घर ले जाना पसंद नहीं है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि एक कलाकार के तौर पर आप शूट खत्म होते ही धीरे-धीरे प्रोजेक्ट से डिस्कनेक्ट हो जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपके पास समय कम होता है. आप अगली परियोजना में प्रवेश कर जाते हैं. कम से कम मेरे लिए मैं अपने काम को घर नहीं ले जाने की कोशिश करता हूं. कुछ बच जाते हैं, लेकिन ज्यादा नहीं.





एक कलाकार के तौर पर उनके द्वारा निभाए गए किरदारों ने उन्हें खुद को विकसित करने में किस तरह मदद की है, इस पर अभिषेक ने कहा, ‘आप प्रत्येक किरदार से सीखते हैं जिसे आप निभाते हैं. मेरी पहली फिल्म के बाद से हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसे मैंने सीखा है या प्रत्येक भूमिका से आत्मसात किया . ये बसे सुखद है. कई बार जब जीवन में किसी विशेष परिस्थिति से सामना होता है, तो मुझे लगता है, वो किरदार ऐसे में क्या प्रतिक्रिया देता या काम करता.'





अभिषेक को आखिरी बार ‘ब्रीद: इनटू द शैडोज’ में देखा गया था, जो कि जुलाई में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. हालांकि उनकी यह सीरीज दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी. उनकी आगामी फिल्म प्रोजेक्ट ‘द बिग बुल’ और ‘लूडो’ हैं. ये दोनों ही फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं.





हाल ही में अभिषेक को नेपोकिड कहकर संबोधित किया गया था. हालांकि अभिषेक ट्रोल्स को जवाब देना बखूबी जानते हैं. खुद को नेपोकिड बुलाए जाने पर भी अभिनेता ने ट्रोल को करारा जवाब दिया था. उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था