बॉलीवुड की फिल्मों में कॉमिक किरदारों को निभा कर मैं बहुत खुश हूं- पंकज त्रिपाठी
वेब सीरीज मिर्जापुर 2 को लेकर फैंस की दीवानगी हर जगह देखने को मिल रही है. फैंस शो के दूसरे सीजन का बेताबी से इंतजार कर रहे है.
मिर्जापुर ने OTT प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया था. जिसके बाद से ही लोग उसके अगले सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. काफी दिनों पहले ही मिर्जापुर 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था और आखिरकार सीरीज के रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया जा चुका है. जी हां, मिर्जापुर 2 को 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा. वहीं इस वेब सीरिज की कहानी वहीं से शुरु होगी जहां पर खत्म हुई थी.
पंकज त्रिपाठी पर्दे पर अपनी एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं. पंकज त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें बॉलीवुड में कुछ बेहद ही दिलचस्प कॉमिक रोल करने को मिले. 'स्त्री', 'फुकरे', 'बरेली की बर्फी', 'लुका छुपी' और 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी फिल्मों में अपने निभाए कॉमिक किरदारों में वो अपनी छाप छोड़ चुके हैं.
पंकज त्रिपाठी कहते है कि, ‘हर किरदार की अपनी एक खासियत होती है और यही मुद्दा है. नब्बे के दशक में कॉमेडी की अपनी एक शैली थी, जबकि आज के जमाने की फिल्मों की मांग है कि हम मस्ती-मजाक और भी जिम्मेदारी के साथ करें, कॉमेडी का इस्तेमाल कुछ प्रभावी कहने के लिए करें. इस समय की कॉमेडी फिल्मों में हंसने-गुदगुदाने के अलावा भी बहुत कुछ होता है. ठीक इसी तरह से, कलाकारों से भी कुछ अलग करने की उम्मीद की जाती है.’
फाइल फोटोउन्होंने आगे कहा, ‘मुझे खुशी है कि मुझे 'स्त्री', 'फुकरे' फ्रेंचाइजी जैसी कुछ फिल्मों में कॉमेडी के यादगार किरदार निभाने को मिले. ये नए जमाने की कॉमिक फिल्में हैं, जहां मस्ती-मजाक के अलावा कुछ और भी दिखाने का प्रयास किया जाता है. मैं इस तरह की और भी फिल्में करने की उम्मीद करता हूं, जिससे किसी के चेहरे पर मुस्कान आए और जिसमें शामिल जोक्स सिर्फ बातों, हरकतों या फनी चेहरों तक सीमित न रहें. कहानी में और भी कुछ यर्थाथ हो.’